Advertisement

Bihar 12th Board Result: 654 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं हो सका पास

बिहार बोर्ड के नतीजे आने के बाद हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. जहां बिहार बोर्ड के 65 फीसदी बच्चे जहां फेल हो गए हैं, वहीं 38 में 10 जिलों के चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं.

represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

बिहार बोर्ड के नतीजे आने के बाद हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. जहां बिहार बोर्ड के 65 फीसदी बच्चे जहां फेल हो गए हैं, वहीं 38 में 10 जिलों के चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं.

UP बोर्ड: अगले सप्‍ताह इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट

प्रभात खबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 3027 स्कूल-कॉलेजों के 12 लाख 40 हजार 168 परीक्षार्थी इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल हुए. लेकिन, इनमें से 654 स्कूल-कॉलेजों का रिजल्ट 0% है. इन स्कूल-कॉलेजों से हजारों छात्र इस बार इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन इनमें से कोई पास नहीं हो सका.

Advertisement

Bihar Board: JEE क्ल‍ियर करने वाला छात्र 12वीं में हुआ फेल

10 जिलों में ये स्कूल-कॉलेज
0% रिजल्ट वाले ये स्कूल-कॉलेज नालंदा, वैशाली, रोहतास, सहरसा, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा, बांका, कैमूर, अररिया जिलों के हैं.

देश में सबसे खराब Bihar Board 12वीं का रिजल्ट, कुल 64% हो गए हैं फेल

बापू स्मृति गणेश प्लस टू हाइस्कूल, गया से आर्ट्स में 67 परीक्षार्थी शामिल हुए. लेकिन, इनमें से एक भी पास नहीं हो सका. यही हाल राम प्रसाद हाइस्कूल, सीतामढ़ी का भी है. इस स्कूल से इंटर आर्ट्स में 34 परीक्षार्थी शामिल हुए, पर सभी फेल हो गए.

CHSE Odisha 12 Result घोषि‍त, orissaresults.nic.in पर देखें

Bihar Board का गणित गड़बड़, 258 की जगह दिए 197
इंटर के खराब रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड भले ही छात्रों की क्वालिटी पर सवाल उठा रहा हो, लेकिन बोर्ड का खुद का गणित भी गड़बड़ है. बिहार बोर्ड ने अंकों की गिनती में कई तरह की गड़बड़ियां की हैं. किसी के मार्क्सशीट पर अंकों को गलत जोड़ा गया है, तो किसी के मार्क्सशीट में एबसेंट लिख दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement