Advertisement

इंजीनियरिंग कराने वाले 122 कॉलेज होंगे बंद

अगर आप इंजीनियरिंग करने का ख्वाब देख रहे हैं तो कुछ कॉलेजों में दाखिला का आपको मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि देश के 122 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे हैं. पिछले साल इन कॉलेजों ने 'प्रोग्रेसिव क्लोजर' का विकल्प चुना था. इसका अर्थ यह हुआ कि अब ये कॉलेज किसी नये छात्र का एडमिशन नहीं ले सकते.

122 engineering colleges about to close 122 engineering colleges about to close
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

अगर आप इंजीनियरिंग करने का ख्वाब देख रहे हैं तो कुछ कॉलेजों में दाखिला का आपको मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि देश के 122 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो रहे हैं. पिछले साल इन कॉलेजों ने 'प्रोग्रेसिव क्लोजर' का विकल्प चुना था. इसका अर्थ यह हुआ कि अब ये कॉलेज किसी नये छात्र का एडमिशन नहीं ले सकते.

काम के नहीं 95 फीसदी इंजीनियर, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया

Advertisement

'प्रोग्रेसिव क्लोजर' का विकल्प चुनने वाली 122 कॉलेजों में अधिकांश महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा में हैं.

हालांकि, जो छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं उनका कोर्स खत्म होने के बाद ही कॉलेज बंद होंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज की क्लोजर प्रोसेसिंग का वहां पढ़ रहे छात्रों की डिग्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इंडिया रैंकिंग 2017: देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बना IIT मद्रास

अखि‍ल भारतीय तकनीकी परिषद के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले साल 2016-17 में पुणे, ओरंगाबाद, जलगांव और कोल्हापुर के 23 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो चुके हैं.

इंडिया रैंकिंग 2017: टॉप 5 में IIT का दबदबा, IISC पहले स्‍थान पर

क्यों बंद हो रहे हैं कॉलेज
दरअसल, इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की पहली पसंद आईआईटी, एनआईटी सरीखे कॉलेजों में चजे जाते हैं. जो इनसे बचते हैं वो निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों का चुनाव करते हैं. ऐसे में कम छात्रों वाले इंस्टीट्यूट के लिए खुद को जीवित रखना मुश्क‍िल हो जाता है.

Advertisement

इंडिया रैंकिंग 2017: ये हैं देश के टॉप 10 मैनेजमेंट संस्‍थान

इस अवधि में गुजरात के 15, तेलंगाना के 7, कर्नाटक के 11 , उत्तरप्रदेश के 12 , पंजाब के 6, राजस्थान के 11 और हरियाणा के 13 कॉलेज बंद हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement