Advertisement

जलियांवाला बाग हत्याकांड के 99 साल पूरे, PM मोदी ने शहीदों को किया सलाम

13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में निहत्थे हिंदुस्तानियों को घेर कर मारा गया. सैकड़ों देशभक्तों की उस शहादत का पूरा देश शुक्रगुजार है.

जलियांवाला बाग हत्याकांड जलियांवाला बाग हत्याकांड
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

जलियांवाला हत्याकांड को आज 99 साल पूरे हो चुके हैं. 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के पर्व पर पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में इस दिन ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शांत बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था.  इस घटना ने भारत के इतिहास की धारा को बदल कर रख दिया.

Advertisement

जानें इस जघन्य हत्याकांड जुड़ी कुछ बातें.

- जलियांवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है. 1919 में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शांत बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था.

कठुआ केस को हिंदू-मुस्लिम चश्मे से देखने से पहले जान लें ये फैक्ट

वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, 'जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सलाम. उनकी बहादुरी और वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सलाम. उनकी बहादुरी और वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हत्‍याकांड में करीब एक हजार लोग मारे गए थे.

- कई लोगों के शव उस कुएं से निकाले गए, जिसमें लोग जान बचाने के लिए कूद गए थे.

Advertisement

ज्योतिबा फुले ब्राह्मणवाद के थे विरोधी

- हत्‍याकांड के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया, जिसकी वजह से कई जख्‍मी अस्‍पताल नहीं पहुंच सके.

जानें कब औरंगजेब ने दिए थे मंदिर-स्कूल तोड़ने के आदेश!

- अंग्रेज अफसर ब्रिगेडियर जनरल डायर के आदेश पर 10 मिनट तक 1650 राउंड गोलिया बरसाई गईं थी, दीवारों पर गोलियों के निशान आज भी मौजूद हैं.

- बता दें. डायर करीब 100 सिपाहियों के साथ बाग के गेट तक पहुंचा था. वहां पहुंचकर बिना किसी चेतावनी के उसने गोलियां चलवानी शुरू कर दी थी. गोलीबारी से डरे मासूम बाग में स्थित एक कुएं में कूदने लगे.गोलीबारी के बाद कुएं से करीब 200 शव बरामद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement