Advertisement

IIT JEE 2017: आधार कार्ड के बिना नहीं दे पाएंगे परीक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने अगले साल होने वाली IIT JEE परीक्षा में आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य कर दिया है.

IIT JEE EXAM IIT JEE EXAM
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

अगले साल IIT JEE मेन की परीक्षा देने वालों के लिए CBSE ने आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया है. केवल जम्‍मू-कश्‍मीर, आसाम और मेघालय के छात्रों इससे छूट मिलेगी.

एक नए सर्कुलर में CBSE ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि IIT JEE मेन के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने के समय आधार कार्ड का एनरोलमेंट आईडी देना आवश्‍यक होगा. इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी 1 दिसंबर को CBSE अपनी वेबसाइट पर जारी करेगी.

Advertisement

IIT में करनी है पढ़ाई तो जानें जेईई एडवांस्‍ड 2017 का पूरा शेड्यूल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि जिन राज्यों में आधार कार्ड बनवाने का अनुपात कम है, वहां इसमें थोड़ी छूट दी गई है. इन राज्यों में असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर हैं. यहां के छात्रों को आधार कार्ड बनने तक पासपोर्ट नंबर, राशनकार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या सरकार की ओर से बनवाया गया फोटो और पते का कोई भी कार्ड मान्य होगा.

जेईई इम्तिहान कराने वाली संस्था सीबीएसई ने भी छात्रों को आधार कार्ड बनवाने के लिए सुविधा देने का ऐलान किया है. सीबीएसई के मुताबिक छात्रो को नजदीकी सेंटर पर प्राथमिकता के तौर पर फौरन आधार नंबर दिलवाए जा रहे हैं. वहां छात्र को फौरी तौर पर 28 डिजिट का आधार रजिस्ट्रेशन कोड मिल जाता है. यही कोड नंबर उनके आधार कार्ड पर भी प्रिंट रहेगा.

Advertisement

जिन अभ्‍यर्थियों के पास पहले से आधार कार्ड है वे ऑनलाइन जाकर उसकी डिटेल्‍स को अपडेट कर सकते हैं. CBSE ने कहा है कि जिनके पास आधार कोर्ड नहीं है वे इसके लिए एप्‍लाई कर सकते हैं.

 साल 2017 से JEE की रैंकिंग में नहीं जुड़ेंगे 12वीं के अंक

गौरतलब है कि ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन मेन 2017 का आयोजन CBSE, 2 अप्रैल 2017 काे करेगी. CBSE ने यह भी कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर, आसाम और मेघालय के बच्‍चे आईडी के तौर पर पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या अन्‍य सरकारी दस्‍तावेज दे सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement