Advertisement

इन 10 बातों से कर सकते हैं इंटेलिजेंट लोगों की पहचान

किसी के बारे में यह जानना हो कि वह इंटेलिजेंट है या नहीं, इसका पता आप इन 10 बातों से आसानी से लगा सकते हैं....

College Students College Students
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

देश-दुनिया और खास तौर पर कॉलेज कैंपसेस में हमेशा यह बहस होती रहती है कि कौन इंटेलिजेंट है और कौन नहीं. सब इसके लिए अलग-अलग तर्क देते हैं. यह जानना कि कोई लड़का/लड़की इंटेलिजेंट है या नहीं. एक मुश्किल काम है क्योंकि ज्यादातर लोग कुछ कामों में अच्छे होते हैं तो कुछ कामों में खराब.

अगर साइंस के मुताबिक किसी की इंटलेक्ट का पता लगाना हो तो हम रिसर्च और सर्वे का सहारा लेते हैं. जानिए सर्वे और रिसर्च की मदद से मिली जानकारियों के मुताबिक इंटेलिजेंट कौन होते हैं...

Advertisement

1. इंटेलिजेंट लोग अपने आपको अपडेट रखने के लिए कई सारे टॉपिक्स पढ़ना पसंद करते हैं. वो अपना समय खुद को एजुकेट करने में बिताते हैं.

2. इंटेलिजेंट लोग इंटरनेट से नजदीकी बनाए रखते हैं.

3. उन्हें देर रात तक काम करना खराब नहीं लगता है.

4. इंटेलिजेंट लड़के/लड़कियां ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का उपयोग नहीं करते हैं.

5. जो बच्चे म्यूजिक सीखते हैं वो दूसरों की अपेक्षा ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं.

6. खुले विचार रखना और अपने आपको परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेना इंटेलिजेंट लोगों की पहचान होती है.

7. इन्हें हर चीज पर संशय होता है.

8. वे जिज्ञासु होते हैं. इन पर सब कुछ जानने का धुन सवार रहता है. किसी भी तरह के सवाल पूछने से घबराते नहीं हैं.

9. जो लोग बुद्धिमान होते हैं, वे हमेशा अपनी गलतियों से सीखते हैं

Advertisement

10. इन लोगों के ओपिनियन विश्वास नहीं बल्कि तथ्यों पर टिके होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement