Advertisement

यहां अंडे की डिश नहीं बन रही, यह तो एक पेंटिंग है...

मुंबई के सुशांत सुशील राणे की उम्र महज 19 साल है और कॉलेज में पढ़ने वाले इस युवा के इंस्टाग्राम पर 60 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं. इनकी कलाकारी देखेंगे तो आप भी इनको फॉलो करने लगेंगे...

One painting of Sushant Sushil Rane (Pic: Instagram) One painting of Sushant Sushil Rane (Pic: Instagram)
विष्णु नारायण
  • मुंबई,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

वैसे तो हमारी दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, मगर अपने देश के कलाकार को दुनिया में प्रसिद्ध होते देख कर सुकून तो मिलता ही है. भारत के मुंबई शहर के रहने वाले सुशांत सुशील राणे भी एक ऐसे ही कलाकार हैं.

उनकी उम्र महज 19 साल है और अपनी अद्भुत कला के दम पर वे कला जगत में धीरे-धीरे मगर मजबूत कदमों से बढ़ रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 60 हजार 4 सौ फॉलोवर हैं, और इतना ही नहीं उनके प्रशंसकों में रितेश देशमुख समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल हैं.

Advertisement

पेंसिल से कागज पर हू-ब-हू चीजें उकेर देते हैं...
सुशांत पेंसिल की मदद से कागज पर पहले किसी जीव या वस्तु के अक्स को उकेरते हैं और उसमें कुछ इत तरह रंग भरते हैं कि वे सारी चीजें जीवंत लगने लगती हैं. इसमें वे खाने-पीने की चीजों समते क्रिकेट और फुटबॉल के दिग्गजों तक को उकेरने का काम करते हैं.

थ्री डी इमेज उकेरने में हैं महारत...
वे कागज पर पेंसिल कुछ ऐसे चलाते हैं कि सारी चीजें देखने में ऐसी लगती हैं जैसे आप उन्हें साक्षात देख रहे हों. पेंसिल से स्केच तैयार करने के बाद वे उनमें रंग भरते हैं. रंग भरे जाने के बाद इस बात का यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये सारी चीजें वास्तविकता के इतर हैं. वे ऑमलेट और कप-गिलास जैसी चीजें भी रच लेते हैं.

Advertisement

नहीं ली कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग...
सुशांत ने इस स्किल में खुद को स्थापित करने और महारत हासिल करने के लिए कोई विशेष ट्रेनिंग भी नहीं ली है. वे मुंबई के रामनारायण रुइया कॉलेज के छात्र हैं और स्टूडेंट कम्यूनिटी के बीच खासे चर्चित भी हैं.

All Other Images Source:- Sushant Sushil Rane (Instagram)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement