Advertisement

यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...

मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस के 10वें सीजन को जीतकर इतिहास रच दिया है. वे पहले ऐसे कॉमन मैन हैं जिन्‍होंने शो जीता है. आखिर क्‍यों मनवीर को लोगों ने इतना पसंद किया, आप भी जानिए...

मनवीर गुर्जर मनवीर गुर्जर

'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर ने साबित कर दिया है कि सिपंल रहकर भी जीवन में सफलता पाई जा सकती है. मनवीर समय के साथ खुद को बदलना जानते हैं. जानते हैं उनकी ऐसी खूबियों को, जिससे लोग उनके दीवाने बन गए.

Bigg Boss10 जीतने के बाद क्या कही मनवीर ने पहली बात

हमेशा सीखने की चाह
शो जीतने के बाद मनवीर ने कहा कि बिग बॉस में रहते हुए उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. वे शो में आम आदमी कंटेस्टेंट यानी इंडियावाले के तौर पर शामिल हुए थे. पर धीरे-धीरे वे लोगों की पसंद बन गए.

Advertisement

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

कभी हार नहीं मानते
मनवीर सुबह पांच बजे सोकर उठते हैं और उठते ही डेयरी खोलते हैं. दरअसल, कई बिजनेस आजमाने के बावजूद वह किसी में सफल नहीं रहे. इसके बाद उन्होंने डेयरी का काम शुरू किया. पर हार नहीं मानी. इसलिए आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

समय के साथ बदलाव
घर में मनवीर ने खुद कई बार कहा कि वे अपने घर में एक गिलास उठाकर यहां से वहां नहीं रखते थे और यहां वह सारा काम कर रहे हैं. रिजल्ट अनाउंस होने से कुछ देर पहले मनवीर ने कहा, 'पहले जब घर में कोई मुझे कुछ भी बोलता था तो मुझे गुस्सा आ जाता था लेकिन अब घरवालों की अहमियत का पता चला है.'

जानें अब तक के बिग बॉस के हर विनर के बारे में...

Advertisement

दोस्‍ती की और निभाई भी
मनवीर ने मोना और मनु से दोस्‍ती की और वे यारों के यार निकले. पूरे सीजन उन्‍होंने दोस्‍ती के लिए सब कुछ किया. मनु के लिए बढ़ी हुई दाढ़ी कटवा दी. दोस्‍त मोना की शादी में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया.

कुछ ऐसे हैं बिग बॉस के विनर मनवीर गुर्जर

सच का साथ और अच्‍छा व्‍यहवार
जिस चीज को लोगों ने सबसे ज्‍यादा सराहा, वह था मनवीर का अच्‍छा स्‍वभाव. उन्‍होंने हमेशा ही सबको साथ रखकर आगे चलने की बात कही. यही नहीं उनका अच्‍छा व्‍यवहार भी जीत का कारण बना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement