Advertisement

9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

सीबीएसई ने क्लास 10 और 12 के एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है. एग्जाम 9 मार्च से शुरू होंगे.

9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी CBSE की परीक्षाएं
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीबीएसई की क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब 9 मार्च 2017 से शुरू होंगी. चुनाव के कारण बोर्ड ने ये परीक्षा एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का और समय मिल जाएगा.

आईआईटी के इस पूर्व छात्र को मिला 'टेक्निकल ऑस्कर'

बोर्ड ने परीक्षाओं के बीच गैप रखने की पूरी कोशिश की है. साथ ही यह भी ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षाएं ज्वॉइंट इंजीनियरिंग एग्जाम और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट से पहले खत्म हो जाएं.

Advertisement

ICSE, ISC एग्‍जाम्‍स कैंसिल, जल्‍द जारी होगी नई डेटशीट

क्लास 10वीं की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी और क्लास 12वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी.

बता दें कि इस बार क्लास 10वीं के 16 लाख 67 हजार 573 छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं, जबकि 2016 में छात्रों की संख्या 14लाख 91 हजार 371 थी. परीक्षा केंद्रों की संख्या 16354 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement