Advertisement

शतरंज के बेताज बादशाह हैं 'आनंद'...

शतरंज की बिसात पर हिंदुस्‍तान को बादशाहत का दर्जा दिलाने वाले विश्‍वनाथन आनंद का जन्‍म 11 दिसंबर 1969 को हुआ था. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...

विश्‍वनाथन आनंद विश्‍वनाथन आनंद
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

शतरंज की दुनिया को जीतकर उसे हिंदुस्‍तान के कदमों में रखने वाले विश्‍वनाथन आनंद इस खेल के बेताज बादशाह कहे जाते हैं. जानिए कैसे हैं आनंद...

उन्‍हें प्‍यार से लोग 'विशी' कहकर बुलाते हैं.

आनंद जब किशोर अवस्‍था में थे तो उन्‍हें 'लाइटनिंग किड' कहा जाता था.

2,600 साल पहले आया था रुपया, जानें पूरी कहानी...

आनंद कहते हैं, 'आज तक खेला हरेक मैच मेरे लिए सबसे ज्‍यादा अहम रहा है.'

Advertisement

1987 में 17 साल की उम्र में वर्ल्‍ड जूनियर चैंपियनशिप जीतकर यह कारनामा करने वाले वे पहले एशियाई बने.

एक सेकंड में क्या-क्या होता है इंटरनेट पर, ग्राफिक्स में देखिए

21 महीनों तक लगातार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं. जो मियाद के मामले में छठा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

1991 में राजीव गांधी खेल रत्‍न से नवाजे गए पहले खिलाड़ी हैं. 2007 में पद्मविभूषण पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

2002 और 2007-13 के बीच वर्ल्‍ड चैंपियन रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement