Advertisement

2,600 साल पहले आया था रुपया, जानें पूरी कहानी...

देश में इस समय हर ओर नोटबंदी की चर्चा है. ऐसे में हम आपको इसके एक और पक्ष के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर भारत में रुपया शुरू कब हुआ...

कहानी रुपए की कहानी रुपए की
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

ऐसा कहा जाता है कि भारत उन चुनिंदा प्राचीन सभ्‍यताओं (चीन और ग्रीस) में शुमार है, जिसने सबसे पहले मुद्रा का चलन आरंभ किया. जानिए कुछ और खास बातें...

2,600 साल पहले भारत में मुद्रा आरंभ हुई. छठी शताब्‍दी ईसापूर्व में इसके आरंभ होने की बात कही जाती है.

क्‍या खास है डेनमार्क में, जो वो बना सबसे खुशहाल देश...

रुपया शब्‍द संस्‍कृत से आया है. रुपा का अर्थ होता है 'आकार', रुपैया का अर्थ होता है 'चांदी, चांदी जैसा', रुपैयकम का अर्थ हुआ 'चांदी के सिक्‍के'.

Advertisement

रुपैया का जिक्र प्राचीन भारतीय साहित्‍य में भी है. चंद्रगुप्‍त मौर्य के गुरु चाणक्‍य ने अपनी अर्थशास्‍त्र में इसका उल्‍लेख किया है.

मील के पत्‍थर बनें ये स्‍पेस प्रोग्राम

भारत के मध्‍यकालीन इतिहास में रुपए की वापसी 16वीं सदी में हुई. शेरशाह सूरी ने अपने शासनकाल (1540-1545) में चादी का सिक्‍का, जिसका वजन 178 कण था, रुपैया के नाम से बाजार में उतारा.

रुपैया आधुनिक काल में रुपया के नाम से प्रचलित है.

क्या सात पुरातन अजूबों में चीन की दीवार शामिल थी?

मुगलकाल और फिर ब्रिटिश हुकूमत में इसका प्रयोग होता रहा. फिर यह 20वीं सदी में पहुंच गया.

फिर 1861 में 10 रुपए के नोट ने पहली बार बाजार में दस्‍तक दी.

जानें दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के बारे में...

1864 में 20 रुपए का नोट आया, 1872 में 5 रुपए का नोट आया.

Advertisement

1900 में 100 रुपए का नोट आया और 1905 में 50 रुपए का नोट बाजार में आया.

आसमां पर हिंदुस्‍तान लिखने वाली लड़की...

1907 में 500 रुपए और 1909 में 1,000 का नोट बाजार में आया.

1957 में देश में नए भारतीय रुपए बाजार में उतारे गए. एक रुपए का नया नोट ऐसा था-

इस बदलाव के पहले जहां पुराना भारतीय रुपया 16 आने के बराबर होता था, वहीं नया भारतीय रुपया अब 100 नए पैसे के बराबर कर दिया गया. 1964 में नया पैसा बदलकर पैसा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement