Advertisement

चीन के स्‍कूल ने बनाया ग्रेड बैंक, अब कर्ज पर ग्रेड लेकर पास हो सकेंगे बच्‍चे!

चीन के एक स्‍कूल ने छात्रों पर परीक्षा के बोझ को कम करने के लिए अनूठा प्रयास किया है. उसने ऐसा ग्रेड बैंक बनाया है जहां से ग्रेड को कर्ज पर लिया जा सकता है. आप भी जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Representational Image Representational Image

चीन के एक स्‍कूल ने छात्रों के लिए अनूठी योजना शुरू की है. उन्‍होंने ऐसा ग्रेड बैंक तैयार किया है, जो छात्रों के परीक्षा में फेल हो जाने के डर को खत्‍म कर देगा.

महाराष्‍ट्र: 12वीं की किताब में लड़कियों की बदसूरती को दहेज की वजह बताया

ये इनिशियेटिव लिया है चीन के नॉन्जिंग नंबर 1 हाई स्‍कूल ने. इसके पीछे सोच ये है कि छात्र परीक्षा में पास होने के दबाव का बिना तनाव लिए पढ़ें.

Advertisement

बुरहान वानी के स्कूल की छात्रा ने किया कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टॉप

कैसे करता है ये बैंक काम
इस स्‍कूल के एक अध्‍यापक ने बताया कि अगर कोई छात्र परीक्षा में 2 अंकों से फेल हो रहा है तो वह अपनी टीचर से बात करके वह दो या उससे अधिक अंक कर्ज के तौर पर ले सकता है.

BUDGET: IIT, मेडिकल के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी, ये हैं युवाओं से जुड़े ऐलान

कर्ज लिए अंक लौटाने भी होंगे
मजेदार बात ये है कि अगर किसी छात्र ने कुछ अंक उधार लिए हैं तो उसे वे अंक अगली परीक्षा में लौटाने ही होंगे. अगली परीक्षा में उसने जो भी अंक प्राप्‍त किए हैं, उसमें से उधार लिए अंक घटा दिए जाएंगे. कर्ज लौटाने के लिए छात्र को तीन मौके दिए जाएंगे. यही नहीं, कुछ एक्‍स्‍ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के जरिए भी छात्र इन अंकों को वापस कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement