Advertisement

DU हुआ 'संस्कारी', हॉस्टल के स्टूडेंट्स को प्रॉपर ड्रेस पहनने का फरमान

Delhi University सोशल वर्क विभाग ने छात्रों से कॉमन रूम में उचित ड्रेस पहनकर आने को कहा. जानिये क्या है पूरी खबर

delhi university dress code in common area delhi university dress code in common area
वंदना भारती/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

लगता है कपड़ों को लेकर शैक्षणिक संस्थान कुछ ज्यादा ही सचेत हो गए हैं और शायद यही वजह है कि IIT के बाद अब delhi university ने भी कपड़ों को लेकर students के लिए तुगलकी नोटिस जारी कर दिया है.

अब स्कूल में छात्र करेंगे कानूनी पढ़ाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सोशल वर्क विभाग (DSW) ने एक परिपत्र जारी कर छात्रावास के कॉमन रूम में छात्रों को उचित परिधान पहनकर आने को कहा है.

Advertisement

अब वास्‍तुशास्‍त्र में कोर्स कराएगा IIT खड़गपुर

परिपत्र के वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्देश केवल लड़कों के लिए जारी किया गया है. यह नोटिस 27 अप्रैल को विभाग ने लगाया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

IIT-K के प्रोफेसर का दावा, दो दशक बाद फरवरी में चलेगी लू...

यह घटना IIT delhi द्वारा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अपने हाउस डे पर शरीर को पूरी तरह से ढकने वाली सभ्य पश्चिमी या भारतीय पोशाक पहनकर आने का निर्देश दिए जाने के एक सप्ताह बाद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement