Advertisement

छात्रों को फेसबुक पोस्‍ट लिखना सिखाएगा DU, मांगे गए सुझाव!

अगर कोई यूनिवर्सिटी छात्रों को फेसबुक पोस्‍ट लिखने का तरीका सिखाना चाहे तो आप क्‍या कहेंगे, कुछ ऐसा ही होने जा रहा है DU में...

Representational Image Representational Image

शायद आपको इस खबर पर यकीन ना हो, पर ये सच है. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में जल्‍द ही अंग्रेजी साहित्‍य पढ़ने वाले छात्रों को फेसबुक पोस्‍ट लिखने के गुर सिखाए जाएंगे.

डीयू के कोर्स में अब चेतन भगत का उपन्यास भी

जी हां, इस विषय पर अध्‍यापकों से राय भी मांगी गई है. खबरों के मुताबिक, डीयू के कुछ प्रोफेसर्स की राय है कि स्किल इनहेंसमेंट कोर्सेज यानी SEC के अंतर्गत छात्रों को फेसबुक पोस्‍ट, ब्‍लॉग, कवर लेटर्स और प्रूफ रीडिंग सिखाई जानी चाहिए.

Advertisement

अब इस आइडिया को इंग्लिश डिपार्टमेंट ने कोर कमेटी के पास भेजा है, जिसमें फेसबुक पोस्‍ट को कोर्स में 'एकेडमिक राइटिंग' के तहत लिए जाने का प्रस्‍ताव दिया गया है.

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के अनुसार, इंग्लिश डिपार्टमेंट ने इस प्रस्‍ताव पर रायशुमारी के लिए इसे सभी कॉलेजों के पास भेजा है और प्रस्‍तावित बदलावों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए अध्‍यापकों को 1 मई तक फीडबैक जमा करने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement