Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय 2016 के रजिस्ट्रेशन की तारीखें आगे बढ़ीं

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उसके यहां डमिशन के आवेदन करने वालों के बीच चल रहे कयासों को विराम लगा दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे. योग्य उम्मीदवार 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Delhi University Delhi University
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उसके यहां ऐडमिशन के आवेदन करने वालों के बीच चल रहे कयासों को विराम लगा दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मई 28 से तो वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 12 मई से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

क्यों बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीखें?
रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तारीखों पर विश्वविद्यालय के अधिकारी कहते हैं कि उन्हें कई छात्रों से पेपर फॉर्म के जारी रखने के बाबत आवेदन मिले. कई स्टूडेंट्स के पास कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच नहीं है. इस मामले पर ऐडमिशन कमिटी के सदस्य नचिकेता सिंह कहते हैं कि ऑनलाइन फॉर्म 28 मई से जारी होंगे और अंतिम दिन तक चलेंगे. ऑफलाइन फॉर्म सिर्फ अंतिम तीन दिनों के लिए जारी होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement