Advertisement

छोटी कहानी के बड़े लेखक थे एंटन...

रूस का वो लेखक, जिसने दुनिया को छोटी कहानी लिखने का बड़ा हुनर सिखाया, जानिए उनके बारे में...

एंटन चेखोव एंटन चेखोव

एंटन चेखोव को दुनिया के मशहूर लेखकों में से एक माना जाता है. जानिए उनके बारे में खास बातें...

- मशहूर नाट्यकार और लेखकर एंटन चेखोव का जन्‍म साल 1860 में 29 जनवरी को हुआ था.
- वो जटिल प्‍लॉट के बजाय अपने लेखन में मनोदशा और मंशाओं पर फोकस करते थे.
- उनका लेखकर पढ़कर कोई भी आसानी से रूसी समाज और जीवनशैली का अंदाजा लगा सकता है.

Advertisement

जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...

- ए ड्रीयरी स्‍टोरी, द ब्‍लैक मॉन्‍क, पीलंट्स, वॉर्ड नंबर सिक्‍स जैसी कृतियों ने उन्‍हें लघु कथाओं का दिग्‍गज बना दिया.
- उन्‍होंने डॉक्‍टरी की पढ़ाई की लेकिन उसके बाद पत्रकार बने और कॉमिक स्‍केच बनाने लगे.
- नाटक और शॉर्ट स्‍टोरी के अलावा चेखोव को चिट्ठियों को साहित्यिक उपलब्धियों की तरह लिया जाता है.
- द सीगल, द चेरी ऑर्चर्ड और अंकल वान्‍या उनके शानदार नाटकों में से हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement