Advertisement

NET 2018: एक ही कॉलेज के 5 नेत्रहीन छात्रों ने पास की परीक्षा

जानें- कैसे इन नेत्रहीन छात्रों ने पास की सीबीएसई नेट की परीक्षा...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) में इस साल करीब 55,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है. पिछले साल 38,000 लोग पास हुए थे.

वहीं आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि मुश्किल परीक्षाओं में से एक नेट की परीक्षा को इस बार एक ही कॉलेज के 5 नेत्रहीन उम्मीदवारों ने क्लियर किया है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के नोडल ऑफिसर अजय श्रीवास्तव ने बताया ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही कॉलेज के पांच नेत्रहीन छात्रों ने नेट की परीक्षा पास की है. बता दें, इनमें से एक छात्रा मुस्कान नाम की हैं. जो पिछले साल विधान सभा चुनाव में चुनाव आयोग ने यूथ आइकन घोषित किया था.

CBSE UGC NET 2018: जुलाई परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें

नेत्रहीन छात्रों के नाम:-  

अनुज कुमार:  (इकोनॉमिक्स)

विनोद शर्मा : (इतिहास)

जस्बीर सिंह लुबाना: (इतिहास)

अजय कुमार: (इतिहास)

प्रियंका ठाकुर: (लॉ)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हवाले NEET, JEE, NET, जानें: कब-कब होंगी परीक्षाएं

अजय श्रीवास्तव ने कहा - 'ऐसे सभी छात्रों को विश्वविद्यालय से जुड़े public interest litigation (पीआईएल) पर कोर्ट के आदेशों के बाद 2015 से मुफ्त शिक्षा मिल रही है'. बता दें, नेट की परीक्षा का आयोजन 8 जुला, 2017 किया गया था. 84 अलग अलग विषय में यह परीक्षा करवाई गई थी. इन नतीजों का 11.48 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने 91 शहरों में यह परीक्षा दी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement