Advertisement

बेंगलुरु: नए साल में जन्म लेने वाली पहली लड़की को मिलेगी फ्री शिक्षा

बेंगलुरु के सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए जन्म लेने वाली पहली लड़की को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नए साल में जन्म लेने वाली पहली बेटी को ग्रेजुशन तक की शिक्षा मुफ्त में कराई जाएगी. बेंगलुरु के महापौर आर. संपत राज ने बताया कि कि नववर्ष (1 जनवरी) पर शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए जन्म लेने वाली पहली लड़की को कॉलेज में डिग्री स्तर तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाएगी, ताकि लड़कियों को बोझ नहीं समझा जाए.

Advertisement

नर्सरी एडमिशन: जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होंगे EWS के लिए नियम

खाते में जमा होंगे 5 लाख रुपये

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) अपने आयुक्त और 2018 में जन्म लेने वाली पहली लड़की के संयुक्त बैंक खाते में 5 लाख रुपये जमा कराएगी और इस पर मिलने वाले ब्याज का इस्तेमाल लड़की की एजुकेशन पर किया जाएगा.

नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल और नियम

अधिकारी रखेंगे नजर..

2018 में कितनी बच्चियों का जन्म हुआ है, इसके लिए सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य अधिकारी 31 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद और 1 जनवरी के पहले घंटे या शुरुआती घंटों में पैदा होने वाली बच्चियों के जन्म के समय को रिकॉर्ड करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement