क्या सात पुरातन अजूबों में चीन की दीवार शामिल थी?

यदि आप भी सामान्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों के जवाब जानना आपके लिए खासा फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement
General Knowledge General Knowledge

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

यदि आप कंपटीटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और भारत व विश्व की भौगोलिक परिस्थितियों से नावाकिफ हैं तो खासी मुश्किलें होंगी. ऐसे में कुछ सवालों के सही जवाब जान लेना आपका बेड़ा पार लगा सकते हैं. आप भी जानें और अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करें.

1. पीर पांजल रेंज निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) जम्मू कश्मीर
c) पंजाब
d) उत्तराखंड

Advertisement

2. संकोष नदी किन दो राज्यों की सीमाओं को जोड़ती है?
a) बिहार और पश्चिम बंगाल
b) असम और अरुणाचल प्रदेश
c) असम और पश्चिम बंगाल
d) बिहार और झारखंड

3. इनमें से सही श्रृंखला कौन सी है?
a) विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग
b) देवप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, विष्णुप्रयाग
c) रुद्रप्रयाग, विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग
d) देवप्रयाग, नंदप्रयाग, रुद्रप्रयाग, विष्णुप्रयाग, कर्मप्रयाग

4. भारत में कौन से वन सबसे अधिक हैं?
a) ट्रॉपिकल डेसि़डियस
b) सावन्ना और रेगिस्तानी वन
c) इक्वेटोरियल सदाबहार वन
d) ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट

5. पृथ्वी की ऊपरी तह पर कौन सा धातु सबसे अधिक पाया जाता है?
a) अल्यूमिनियम
b) निकल
c) लोहा
d) सिलिकन

6. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की महत्वपूर्ण भौगोलिक संरचना का नाम क्या है?
a) इंसेलबर्ग
b) कोरल रीफ
c) ब्लैक स्वैंप्स
d) बार्छन्स

7. निम्न में से कौन सा निर्माण दुनिया के सात पुरातन अजूबों में शामिल नहीं था?
a) ओलंपिया में ज्यूस की मूर्ति
b) चीन की दीवार
c) रोड्स का कोलोसस
d) अलेग्जेंड्रिया का लाइटहाउस

Advertisement

जवाब-
1. (b)- जम्मू कश्मीर
2. (b)- असम और अरुणाचल प्रदेश
3. (a)- विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग
4. (a)- ट्रॉपिकल डेसि़डियस
5. (a)- अल्यूमिनियम
6. (b)- कोरल रीफ
7. (b)- चीन की दीवार

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement