Advertisement

12 जर्मन शब्द जो आज अंग्रेजी का हिस्सा हैं...

यदि आप नई-नई भाषाओं के माध्यम से अपनी अंग्रेजी सुधारना चाहते हैं तो इसी क्रम में पेश हैं जर्मन शब्द जो अंग्रेजी के रास्ते हिंदी में दाखिल हो रहे हैं.

German Words German Words

ऐसा अक्सर होता है कि हम बोलते हुए अलग-अलग भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल करते है. कई बार तो हमें पता ही नहीं चलता कि जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं वो दरअसल किसी और भाषा से आए हुए हैं. आज अंग्रेजी तो इस कदर ग्लोबल हो गई है कि वह दुनिया की तमाम भाषाएं इसमें जुड़ती जा रही हैं.

Advertisement

इसी क्रम में हम आपको जर्मन भाषा के कुछ ऐसे ही शब्दों से रूबरू करवाएंगे जो आज पूरी तरह अंग्रेजी का हिस्सा हैं और धीरे-धीरे आम हिंदी बोलने वाले लोग भी इनका प्रयोग कर रहे हैं.  

1. Wanderlust- a strong or unconquerable longing to travel- घूमने-फिरने का शौक

2. Fest- feast, celebration, party- समारोह

3. Angst- fear, depression, anger- गुस्सा, खीझ

4. Waltz- feast, celebration, party- जलसा, उत्सव या फिर समारोह

5. Rucksack- a bag with shoulder straps carried on someone's back (कंधे पर लेकर जाने वाला बैग)

6. Kindergarten- a programme that introduces young children to formal education (छोटे बच्‍चों का स्‍कूल)

7. Hinterland- an area lying beyond what is visible or known (पिछवाड़ा या फिर पिछला इलाका)

8. Schadenfreude- Pleasure derived at someone else's misfortune- दूसरों की परेशानियों से मजा लेने वाला.

Advertisement

9. Bagel- a type of bread roll (बंद ब्रेड का एक टाइप)

10. Spritz- squirting or spraying a liquid in quick, short bursts (तरल पदार्थ को स्‍प्रे करना)

11. Hamster- a kind of rodent (चूहों का एक प्रकार)

12. Cobalt- a chemical content (एक तरह का केमिकल पदार्थ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement