Advertisement

हेल्थकेयर से जुड़ा ये कोर्स शुरू करेगी सरकार, आप भी रहें तैयार

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुछ नये कोर्स की शुरुआत की जा सकती है. इसकी योजना पर तेजी से काम चल रहा है...

government ncd courses government ncd courses
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

देश में बढ़ती गैर-संक्रामक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय अपने नेशनल हेल्थकेयर प्लान के तहत HRH पॉलिसी लाने की तैयारी कर रहा है.

5 साल में कितना बदल गया IAS एग्जाम, जानिये...

इसके तहत मेडिकल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने वाले छात्रों के लिए नया करिकुलम तैयार किया जाएगा, जिसमें मेडिकल के छात्रों को डायबिटीज जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों पर आधारित कोर्स कराया जाएगा.

Advertisement

यहां पर है योगी का स्‍कूल, मुस्लिम प्रिंसिपल के हाथों में कमान...

DNA में प्रकाशित एक खबर के अनुसार MoHFW के उपायुक्त डॉ. डामोदर बचानी ने बताया कि भविष्य के लिए यह जरूरी है कि मेडिकल करिकुलम को उपयोगिता के लिहाज से बनाया जाए. मौजूदा मानव संसाधनों को तभी पूरी तरह से उपयोग संभव होगा, जब हेल्थकेयर वर्कर को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

अब वास्‍तुशास्‍त्र में कोर्स कराएगा IIT खड़गपुर

साल 2016 में आई लैंसेट यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में डायबिटीज से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा चीन, भारत और अमेरिका में है. साल 2014 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 6.45 करोड़ लोगों को डायबिटीज है. सबसे खतरनाक बात यह है कि भारत में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या 10 फीसदी के लिहाज से बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement