Advertisement

हार्वर्ड बिजनेस रिव्‍यू भारतीय छात्रों के लिए शुरू करेगा डिजिटल लर्निंग रिसोर्स

हार्वर्ड बिजनेस रिव्‍यू पहली बार किसी देश के लिए डिजिटल लर्निंग रिसोर्स आरंभ कर रहा है. खास बात यह है कि इसे फ्री में संचालित किया जाएगा.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

हार्वर्ड बिजनेस रिव्‍यू यानी HBR जल्‍द ही नया डिजिटल लर्निंग रिसोर्स आरंभ करने जा रहा है. इसका नाम होगा HBR ASCEND. इसकी दो खासियते हैं, पहला यह कि ये फ्री होगा और दूसरा, इसे खासतौर पर भारतीय छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है.

देश के 13 IIM में प्रबंधक नहीं, सरकार ने लोकसभा में दिया जवाब

यह प्रोग्राम HBP यानी हार्वर्ड बिजनेस पब्लिशिंग के तहत आरंभ किया जाएगा. इसे अंडर ग्रेजुएशन यानी 12वीं के बाद के स्‍तर पर लॉन्‍च किया जाएगा. इसका मकसद भारत में ज्‍यादा से ज्‍यादा करियर विकल्‍पों की तलाश में युवाओं को मदद करना होगा.

Advertisement

हालिया नोटबंदी के बाद कोचिंग और कॉलेज के स्टूडेंट्स का एक-एक दिन मुश्किल...

एक अधिकारी ने बताया, 'भारत में शैक्षिक संस्‍थान जिस तरह की शिक्षा देते हैं और जैसे स्किल्‍स किसी जगह काम करने के लिए चाहिए होते हैं उसमें काफी फासला होता है. हर साल करीबन 12 लाख ग्रेजुएट नौकरी की तलाश में निकलते हैं जिनमें से 80 फसीदी को काम आसानी से नहीं मिलता. इस प्रोग्राम के जरिए हम लोगों को रोजगार के अवसर पाने में मदद करेंगे.'

बता दें कि यह प्रोग्राम कुछ समय के लिए फ्री में संचालित होगा.हालांकि इसमें कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement