Advertisement

जिस शख्स को दुनिया रफ्तार का सौदागर कहती थी

दुनिया की जानी-मानी कार कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड का जन्म साल 1863 में 30 जुलाई के रोज ही हुआ था.

Henry Ford Henry Ford
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

दुनिया की नामी-गिरामी मोटर कंपनी फोर्ड के संस्थापक हेनरी फोर्ड का जन्म साल 1863 में 30 जुलाई के रोज हुआ था.

1. अपने जवानी के दिनों में वे पिता की मनाही के बाद भी अक्सर दोस्तों और पड़ोसियों की खराब घड़ियों और दूसरे सामानों को ठीक किया करते थे.

2. उन्होंने साल 1879 में बतौर प्रशिक्षु अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

3. उन्होंने साल 1903 में 28,000 डॉलर के साथ फोर्ड कंपनी की नींव रखी थी.

4. साल 1908 में "मॉडल T" कार लॉन्च की जिसे आम आदमी की कार का नाम दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement