Advertisement

एक हरफनमौला क्रिकेटर जो फुटबॉलर भी रहा...

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला इयान बॉथम क्रिकेट के साथ-साथ बेहतरीन फुटबॉल भी खेला करते थे. वे साल 1955 में 24 नवंबर के रोज ही पैदा हुए थे.

Ian Botham Ian Botham
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

क्रिकेट जैसे खेल में हरफनमौला या फिर कि ऑलराउंडर खिलाड़ी हमेशा ही टीम के किंगपिन होते हैं. इंग्लैंड के इयान बॉथम को क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. वे साल 1955 में 24 नवंबर के रोज ही पैदा हुए थे. हैप्पी बर्थडे इयान...

1. उन्होंने आक्रामक अंदाज में 5200 रन बनाए. उनके नाम 14 शतक दर्ज हैं.

Advertisement

2. बॉथम ने 1000 रनों के साथ 100 विकेट. 2000 रनों के साथ 200 विकेट और 3000 रनों के साथ 300 विकेट झटके.

3. उन्होंने चैरिटी वॉक से 1.2 करोड़ जुटाए ताकि लुकेमिया की रिसर्च में आगे काम हो सके.

4. उन्होंने गेंदबाजी मे भी कमाल किया और 383 विकेट झटके.

5. वे क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल में भी बेहद अच्छे थे. उन्होंने इंग्लिश फुटबॉल लीग में 11 बार शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement