Advertisement

पहले अटेंप्‍ट में पाई सफलता, जानें CA टॉपर्स के सक्‍सेस सीक्रेट

चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. जानें टॉपर्स की सफलता के सीक्रेट:

Result Result

चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रोफिशियंसी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. जानें टॉपर्स की सफलता के सीक्रेट:

टॉपर नंबर 1 श्री राम:
तमिलनाडु के श्री राम एस. ने 76.63 फीसदी के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनिशन में ऑल इंडिया में नंबर 1 रैंक हासिल की है.  उन्हें 800 में से 613 मार्क्स मिले हैं. उन्‍होंने पहली ही बार में यह एग्जाम टॉप रैंक के साथ पास किया है. अपनी सफलता पर उनका कहना है कि उन्‍हें टॉप 10 रैंक में आने की उम्मीद तो थी मगर पहली रैंक उनके लिए हैरान कर देने वाली है.
कैसे की तैयारी: उन्‍होंने बताया कि शुरुआत से ही मैंने 2 से 3 घंटे की पढ़ाई का गोल रखा था. आखिरकार मेहनत रंग लाई और राम ने इस एग्जाम के दोनों ग्रुप को पास किया.

Advertisement

टॉपर नंबर 2 के.नागा वेंकेट
सीए फाइनल एग्जामिनेशन की दूसरी रैंक हासिल करने वाले के.नागा वेंकेट विश्व उपेंद्र ने पहली बारी में यह एग्जाम क्रैक किया है. नागा को इस एग्जाम में पहले तीन रैंक में से आने की उम्मीद पहले से थी. उन्होंने इससे पहले आईपीसीसी में भी ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की थी. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के के. नागा वेंकट ने इस एग्जाम में 76.25 फीसदी हासिल किए हैं.
कैसे की तैयारी: अपनी सफलता के बारे में बताते हुए वे बताते हैं किमैंने अपनी पढ़ाई एंजॉय की, रिजल्ट और रैंक के टेंशन को दूर रखा, इस वजह से दिक्कत नहीं आई. टीचर्स, सीनियर्स और पैरंट्स की मदद से सफलता पाना आसान हो गया.

टॉपर नंबर 3 यश मनोज कुमार गोयल
जामनगर के यश मनोज कुमार गोयल ने भी पहले अटेंप्ट में तीसरी रैंक के साथ सीए फाइनल एग्जाम पास किया है. यश को अच्छी रैंक की तो उम्मीद थी मगर वे कहते हैं कि मैंने किसी नंबर के बारे में नहीं सोचा था. इस एग्जाम में 74.88 फीसदी नंबर हासिल किए हैं.
कैसे की परीक्षा की तैयारी: यश कहते हैं, मेरे लिए यह एग्जाम बहुत मुश्किल नहीं रहा क्योंकि मैंने काफी पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने डेढ़ साल पहले से इसकी पढ़ाई शुरू की.उन्‍होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की सारी पढ़ाई अहमदाबाद से की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement