Advertisement

प्‍लेसमेंट: IIT-BHU के छात्र को 1.20 करोड़ रुपए सालाना का ऑफर

IIT-BHU में चल रहे प्‍लेसमेंट में सबसे बड़ा ऑफर 1.20 करोड़ रुपए सालाना का दिया गया है. जानिए पूरी डिटेल्‍स...

IIT-BHU IIT-BHU
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

IIT-BHU में चल रही प्‍लेसमेंट प्रक्रिया में इस बार कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं. इन कंपनियों ने सबसे अधिक कंप्‍यूटर साइंस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट्स को प्‍लेसमेंट में चुना है.

स्‍कूली बच्‍चों का ड्रग्‍स लेना चिंता का विषय, जल्‍द रिपोर्ट दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

इस दौरान सबसे बड़े ऑफर्स कंप्‍यूटर साइंस ग्रेजुएट्स को मिल रहे हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा का पैकेज अमेरिका की कंपनी ओरेकल ने 1.20 करोड़ रुपए सालाना का एक छात्र को दिया है.

Advertisement

एक जनवरी से सीबीएसई के स्कूल होंगे कैशलेस

संस्‍थान के ट्रेनिंग और प्‍लेसमेंट ऑफिस ने जानकारी दी है कि इस बार सबसे ज्‍यादा कंप्‍यूटर साइंस के छात्रों को प्‍लेसमेंट मिली है. गौरतलब है कि पिछले साल कंप्‍यूटर साइंस के एक छात्र को 2.27 करोड़ के पैकेज का ऑफर गूगल ने दिया था.

इस साल यह प्‍लेसमेंट 1 दिसंबर को आरंभ हुआ और 19 दिसंबर तक चलेगा. अभी तक 90 कंपनियां कैंपस में आ चुकी हैं और उन्‍होंने 500 से अधिक छात्रों को ऑफर दिए हैं.

IIT टॉपर के पिता ने बीएमडब्ल्यू कार लेने से किया मना, कहा- बदले में लैपटॉप ही दे दो...

बता दें कि इस साल अब तक का दूसरा बड़ा ऑफर 90 लाख रुपए सालाना पैकेज का है, जो कंप्‍यूटर सांइस के ही दो छात्रों को मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement