Advertisement

भारत से यूके पहुंचा सोलर कार पर होकर सवार, है न कमाल!

सोलर पावर गाड़ी से भला कोई भारत से लंदन पहुंच सकता है. आपको शायद हैरानी हो पर ये कारनामा भारतीय मूल के एक इंजीनियर ने कर दिखाया है...

सोलर पावर गाड़ी सोलर पावर गाड़ी

सोलर पावर गाड़ी से भला कोई भारत से लंदन पहुंच सकता है. आपको शायद हैरानी हो पर ये कारनामा भारतीय मूल के एक इंजीनियर ने कर दिखाया है.

सोलर पावर के प्रति दुनिया भर के लोगों में जागरूकता के लिए भारतीय मूल के इंजीनियर नवीन ने यह अनूठा काम कर दिखाया है. वे सोलर से चलने वाली टुक टुक नामक टैंपो जैसी गाड़ी से भारत से ब्रिटेन पहुंच गए हैं. 6200 मील यानी करीब 9987 किमी की यात्रा उन्होंने करीब सात महीने में पूरी की है.

Advertisement

इसकी शुरुआत उन्होंने फरवरी में बैंगलुरु से आरंभ की थी. 35 साल के नवीन ने इलेक्ट्रिक और सोलर पावर से चलने वाले यातायात साधानों के प्रति लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. वे अब आॅस्ट्रेलिया के नागरिक हैं. इस टुक टुक को उन्होंने खुद ही डिजाइन किया है. इसमें एक बेड, पैसेंजर सीट, सोलर पावर से चलने वाला कूकर और अलमारी बनी हुई है. अपनी यात्रा के दौरान वे इरान, तुर्की, बुल्गारिया, सर्बिया, आॅस्ट्रिया, स्व‍िटजरलैंड, जर्मनी और फ्रांस से गुजरे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि नवीन की इस टुक टुक को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते रहे हैं. वे अपने सफर के दौरान जहां भी रुके, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जमा हो जाते थे. नवीन पेशे से ऑटो इंजीनियर हैं. उनका कहना है कि ऐसा वाहन बनाने का आइडिया उनको तब आया, जब वे वर्षों पहले भारत में एक ट्रैफिक जाम में फंसे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement