Advertisement

भारत के पहले ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल ने दिया इस्‍तीफा

भारत के पहले ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल मानबी बंदोपाध्याय ने इस्‍तीफा दे दिया है. जानिए क्‍या है कारण...

मानबी बंदोपाध्याय मानबी बंदोपाध्याय
BHASHA
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

करीब डेढ़ साल तक पद पर बने रहने के बाद भारत के पहले ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल मानबी बंदोपाध्याय ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपने संस्थान के कुछ शिक्षकों और छात्रों के असहयोग पर निराशा जाहिर करते हुए यह कदम उठाया है.

नादिया जिला मजिस्ट्रेड सुमित गुप्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्हें जिले के कृष्णनगर महिला कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा 27 दिसंबर को मिला है और उन्‍होंने इसे राज्य उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया है.

Advertisement

सिर्फ MBBS काफी नहीं, डॉक्टर बनने के लिए देना होगा NEXT भी

मानबी ने आरोप लगाया है कि वह पदभार संभालने के बाद से ही कई शिक्षकों से असहयोग का सामना कर रही थीं. वहीं, दूसरी ओर शिक्षकों ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ यही आरोप लगाया है, जिससे गतिरोध पैदा हुआ.

IIT मद्रास की 17 वेबसाइट्स हैक

मानबी ने बताया कि उनके सारे सहकर्मी उनके खिलाफ थे. कुछ छात्र भी उनके खिलाफ थे. वह मानसिक दबाव में थीं और इस्तीफा देने को मजबूर हुईं. बता दें कि मनाबी का नाम पहले सोमनाथ था. उन्होंने 2003-04 में कई ऑपरेशन कराए और महिला बन गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement