Advertisement

कम उम्र में कैसे मिलती है सक्सेस, जस्ट‍िन बीबर से सीखें

सफलता की कोई उम्र नहीं होती और इसकी मिसाल हैं जस्ट‍िन बीबर. बेहद कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले बीबर की सफलता का सफर इतना आसान नहीं था. जानिये जस्ट‍िन बीबर के सफलता की कहानी...

Justin Bieber Justin Bieber

अगर आपका पैशन म्यूजिक है और आप इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप जस्ट‍िन बीबर को अपना आइडल बना सकते हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय ख्याती हासिल कर ली है.

जस्ट‍िन बीबर जल्द ही भारत में शो करने जा रहे हैं. मई में वो अपना म्यूजिकल कंसर्ट मुंबई में करने वाले हैं और आने वाली खबरों की मानें तो यह कंसर्ट 10 मई को होने वाला है और इसमें दीपिका पादुकोण भी उनके साथ होंगी.

क्रिकेट के जुनून ने सत्‍य नाडेला को बना दिया माइक्रोसॉफ्ट का CEO

जस्ट‍िन के इस कंसर्ट की टिकट हजारों में बिक रही है. उनकी लोकप्रियता को देखकर आपको जस्ट‍िन की सफलता का अंदाजा लग गया होगा. पर क्या ये सफलता उन्हें रातों रात मिली है? नहीं.

फॉर्ब्स मैगजीन में प्रकाश‍ित एक रिपोर्ट के अनुसार जस्ट‍िन भले ही कम उम्र में संगीत की दुनिया के सुपरस्टार बन गए हैं पर उनकी मेहनत किसी बड़े रॉकस्टार से कम नहीं है.

बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

जस्ट‍िन की सफलता के पीछे की कहानी कुछ ऐसी थी...
1. जस्ट‍िन अपनी आवाज को पहचान दिलाने के‍ लिए मॉल्स और रोड पर गाने की बजाय रेडियो स्टेशनों के चक्कर काटते थे. उन्होंने करीब-करीब हर रेडियो स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और ऐसा एक बार नहीं, बल्क‍ि लगातार तब तक करते रहे, जब तक उन्हें सफलता नहीं मिली. आख‍िरकार जस्ट‍िन को अपनी आवाज सुनाने का मौका मिला.

2. आने वाले ईमेल का जवाब देना भी एक चुनौती है. छोटी उम्र में ही जस्ट‍िन को ये बात समझ आ गई थी कि सफलता पानी है तो ईमेल का जवाब जल्दी देना होगा और फैसले भी जल्दी ही लेने होंगे.

IPL के सबसे महंगे खि‍लाड़ी को आता है जल्दी गुस्सा, तोड़ चुके हैं हड्ड‍ियां

3. बीबर ये मानते हैं कि जीवन में कभी 'कभी नहीं' नहीं कहना चाहिए. सफलता तक पहुंचने में यह सबसे बड़ी रुकावट है.

4. अच्छी संगत जरूरी है. आप कितना भी अच्छा करने की कोश‍िश कर लें, लेकिन अगर आपकी संगती अच्छी नहीं है तो आप वहां तक नहीं पहुंच सकते, जो आप डिजर्व करते हैं.

5. अगर आपकी आवाज में दम है तो उसे कोई रोक नहीं सकता. एक अच्छे उत्पाद को कोई बेकार कह कर रिजेक्ट नहीं कर सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement