बुरहान वानी के स्कूल की छात्रा ने किया कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टॉप
JKBOSE के कक्षा 12वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. टॉप करने वाली शाहिरा उसी स्कूल से है, जिससे बुरहान वानी ने पढ़ाई की थी. आप भी जानें कौन है शाहिरा...
शाहिरा
JKBOSE यानी जे एंड के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इंडिया, के क्लास 12 बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमें टॉप करने वाली लड़की का नाम शाहिरा है.
शाहिरा उसी स्कूल से है, जिससे आतंकी बुरहान वानी ने भी पढ़ाई की थी. शाहिरा ने 500 में से 498 नंबर हासिल किए हैं.18 साल की शाहिरा, पुलवामा की रहने वाली है.
इस उपलब्धि पर शाहिरा ने अपने टीचर्स का शुक्रिया अदा किया है. शाहिरा अब NEET का एग्जाम देना चाहती है. शाहिरा के पिता ने कहा, 'हमने उसे हमेशा मेहनत करने, रेगुलर रहने की सीख दी है. उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी बेहतर करेगी.'
गौरतलब है कि इस साल कश्मीर बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा 28,800 लड़कों ने दी थी, जिसमें से 21,586 ने परीक्षा पास की. इनके पास का प्रतिशत 74.95 फीसदी रहा. जबकि 24,359 लड़कियों ने परीक्षा दी और इनमें से 18,533 ने पास की. इनके पास का प्रतिशत 76.08 फीसदी रहा है.