Advertisement

यह म्यूजिक टीचर सिखाता है शास्त्रीय संगीत का अंग्रेजी वर्जन...

क्लासिकल म्यूजिक सुनेंगे... वैसे अगर हिंदी में इसे समझने में दिक्कत आए तो इस शख्स के पास इसका अंग्रेजी वर्जन भी उपलब्ध है...

Kiran Pathak Kiran Pathak
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

क्या आपने कभी इस विषय पर सोचा है कि आप जिन क्लासिक गानों और धुनों को गुनगुनाते हैं वे एक दिन नए अवतार में आपके सामने आ जाएंगे. आप जिन गीतों के मतलब फिरंगियों को नहीं समझा पाते थे, वे गीत अब उन्हें बड़ी आसानी से समझ में आ जाएंगे. कभी मुश्किल से लगने वाले इस काम को क्लासिकल संगीत के शिक्षक व गायक किरण पाठक ने कर दिखाया है. उन्होंने तमाम बंदिशों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने का काम किया है, साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में नई क्लासिकल धुन भी तैयार की हैं.

दिक्कत से ही मिली प्रेरणा...
किरण पाठक को पश्चिमी संगीत सुनने का बहुत शौक था लेकिन उन्हें वह गीत खासी परेशानी देते थे. वे रॉक और पॉप संगीत को खूब इन्जॉय करते लेकिन उनके लिए इन्हें समझना टेढ़ी खीर थी.

Advertisement

उन्हें वहीं से समझ आया कि ऐसा तो दूसरे भाषाओं में संगीत सुनने वालों के साथ भी होता होगा. तब से अब तक वे अंग्रेजी में 25 बंदिशें लिख चुके हैं. आज उन्हें सुनने वालों की संख्या हजारों में है. वे अपने गाए गीत यू ट्यूब पर डालते हैं और वे खासे हिट भी हैं.

आप भी देखें उनकी इस हैरान कर देने वाली कला की एक झलक...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement