Advertisement

CBSE टॉपर सुकृति गुप्ता ने खोले सफलता के राज

सीबीएसई एग्‍जाम में दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने टॉप किया है. उनके साथ बातचीत में उन्‍होंने बताए सफलता के टिप्‍स.

सुकृति गुप्ता सुकृति गुप्ता

दिल्ली की सुकृति गुप्ता को 497 मार्क्स मिले हैं. वो सीबीएसई 2016 की टॉपर बन गई हैं. उन्होंने मोंटफॉर्ट स्कूल, अशोक विहार से पढ़ाई की है. जानें उनके बारे में:

मार्कशीट:
Total: 497/500
Physics: 100/100
Chemistry: 100/100
Mathematics: 99/100
English: 99/100
Computer Science: 99/100

Q. आपने एग्‍जाम में टॉप करने के लिए कोई खास तैयारी की थी?
A. मैंने कोई प्‍लानिंग नहीं की थी, मैं नतीजों के आने का इंतजार भी नहीं कर रही थी. बस आगे क्‍या करना है इस पर प्‍लानिंग कर रही थी.

Advertisement

Q. आपको कैसा महसूस हुआ, जब पता चला आपने टॉप किया है?
A. मैं बहुत खुश थी, मुझे टॉप करने की उम्‍मीद नहीं थी. सच कहूं तो अपनी खुशी मैं आपसे शब्‍दों में जाहिर नहीं कर सकती हूं.

Q. भविष्‍य की प्‍लानिंग क्‍या है?
A. मैं इंजीनियर बनना चाहती हूं. अच्‍छे संस्‍थान में एडमिशन पाने के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम की तैयारी कर रही हूं.

Q. आपको पैरेंट्स का कितना सर्पोट मिला?
A. मेरे पिता राकेश गुप्ता और मां रेणुका जैन गुप्ता दोनों ही इन्‍कम टैक्स कमिश्‍नर हैं. इस वजह से घर में हमेशा बेहतर माहौल रहा है. जब कभी भी टेंशन में होती तो मुझे मां-पापा ने समझाया. सबसे बड़ी बात कि उन्‍होंने मुझ पर अच्‍छे नंबर लाने के लिए कभी दबाव नहीं डाला. यही वजह है कि मैंने पॉजिटिव तरीके से सारे पेपर दिए.

Advertisement

Q. अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहती हैं?
A. मेरी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ मेरे टीचर्स का है. मुझे स्‍कूल, कोचिंग दोनों ही जगह टीचर्स का पूरा सहयोग मिला.

Q. आप लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए क्‍या संदेश देना चाहेंगी?
A. कड़ी मेहनत करो... लड़कियां किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं.

Q. पढ़ाई के साथ आपकी दूसरी हॉबी क्‍या है?
A. मुझे घूमना पसंद है. मैं पूरी दुनिया घूमना चाहती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement