Advertisement

जानें किस सेना से जुड़े हैं वो कमांडोज जिनसे आतंकवादी भी खौफ खाते हैं...

साल 1612 में अंग्रेजों ने रॉयल इंडियन नेवी की स्थापना की थी. आज यह इंडियन नेवी का रूप ले चुकी है और इसके सैनिक कड़ी चौकसी से देश की रक्षा कर रहे हैं. जानें इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

Indian Navy Indian Navy
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि भारतीय सशस्त्र सेना को मुख्य तौर पर तीन हिस्सों में बांटा गया है. थल पर काम करने के लिए थल सेना या आर्मी. जल पर काम करने और हमारे देश की सरहदों की सुरक्षा के लिए नेवी, और नभ से निगरानी करने के लिए वायु सेना या फिर कहे कि एयरफोर्स.

तो हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं इंडियन नेवी से जुड़े कुछ जबरदस्त और ऐतिहासिक फैक्ट्स से जिन्हें जान कर आप अपनी सेना के लिए गर्वान्वित महसूस करेंगे.

Advertisement

1. ब्रितानी राज ने साल 1612 में खुद की नेवी स्थापित की थी. तब इसे रॉयल इंडियन नेवी का नाम दिया गया था. 26 जनवरी, 1950 पर वह इंडियन नेवी बन गई. इंडियन नेवी का पहला मिशन पुर्तगाली नेवी के खिलाफ था जो कि साल 1961 में चलाया गया था.

2. ब्रम्होस मिसाइल को दुनिया का सबसे तेज क्रूस मिसाइल का दर्जा प्राप्त है. Mach 2.8-3.0 Mach.

3. केरल के एझिमाला नेवी अकादमी को एशिया की सबसे बड़े नेवल अकादमी के तौर पर जाना जाता है.

4. छत्रपति शिवाजी राजे भोसले को इंडियन नेवी के फादर के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में होने वाले समुद्री व्यापार को सुरक्षित रखने हेतु जल सेना का पहलेपहल गठन किया था.

5. इंडियन नेवल शिप (INS) विराट को दुनिया के पहले एयरक्राफ्ट करियर के तौर पर जाना जाता है. यह भारत में निर्मित पहला एयरक्राफ्ट करियर था.

Advertisement

6. मार्कोस या मरीन कमांडोज को मगरमच्छ के नाम से जाना जाता है. वे अधिकतर दाढ़ी में होते हैं और आतंकवादियों के बीच में इनका इतना खौफ है कि वे इन्हें दाढ़ावाला फौजी के तौर पर ही जानते हैं. हालांकि इनकी ट्रेनिंग इतनी मुश्किल होती है कि 90 फीसद लोग इसे पूरा नहीं पाते.

7. दुनिया की तमाम नेवल सेनाओं पर गर नजर डालें तो अब तक केवल दो ही देश ऐसे हैं जिनके पास एरोबैटिक टीमें हैं. हमारे यहां इन्हें सागर पवन का नाम दिया गया है.

8. इंडियन नेवी के सैनिक उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव जैसे दुर्गम जगहों को भी फतह कर चुके हैं.

9. इंडियन नेवी दुनिया की ऐसी पहली नेवी है जिसने अपने सबमरीन माउंट एवरेस्ट के लिए भेजे.

10. इंडियन नेवी ने कारगिल मिशन के दौरान ऑपरेशन तलवार लॉन्च किया था, वे इस तरह ऑपरेशन विजय में शरीक हुए थे. मरीन कमांडो इंडियन आर्मी के साथ-साथ लड़ रहे थे. हालांकि ऐसा सीमित समय के लिए ही था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement