Advertisement

जानें रियो ओलंपिक 2016 से जुड़े रोचक फैक्‍ट

पूरे जोश के साथ रियो ओलंपिक 2016 का आगाज 5 अगस्त को हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे. इसी के साथ जानिए रियो ओलंपिक 2016 से जुड़े रोचक फैक्‍ट:

रियो ओलंपिक 2016 रियो ओलंपिक 2016

पूरे जोश के साथ रियो ओलंपिक 2016 का आगाज 5 अगस्त को हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी कई नए रिकॉर्ड बनेंगे. इसी के साथ जानिए रियो ओलंपिक 2016 से जुड़े रोचक फैक्‍ट:

1. ओलंपिक में भाग लेने वालें 16 साल के कनक झा विश्व के सबसे कम उम्र के टेबिल टेनिस खेलने वाले मेल प्लेयर है. कनक झा ओलंपिक में भाग ले रही अमेरिकी टीम के सबसे युवा सदस्य है.

Advertisement

2. 1900 और 1904 के ओलंपिक में भाग लेने के 112 सालों बाद गोल्फ की रियो ओलंपिक 2016 मे वापसी हो रही है.

3. 1980 में आखिरी बार ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय महिला ह़ॉकी टीम की 36 सालों बाद ओलंपिक में वापसी हो गई है.

4. पिछले साल काठमांडू में आयें भूकंप की सरवाइवर गौरिका सिंह ओलंपिक में भाग लेने वाले 10,000 एथलीट में सबसे कम उम्र 13 साल हैं. साथ ही गौरिका ने 100मी. में बैकस्टोक हीट जीत कर नेपाल को गर्व भी महसूस कराया है.

5. 52 वर्षों के बाद ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास रच चुकीं दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो ओलंपिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक और इतिहास रच दिया. दीपा ने वॉल्ट में बेहद कठिन माने जाने वाले प्रोडुनोवा को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. साथ ही रियो-2016 में ऐसा करने वाली वह एकमात्र जिम्नास्ट रहीं.

Advertisement

6. 22 में से 19 गोल्ड मेडल जीतने वाले माइकल फेल्प्स ने 31 साल की उम्र मे रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है.जिसकी वजह से ये उनका आखिरी ओलंपिक होगा.

7. 36 सालों बाद ओलंपिक में महिला धावक ड्यूटी चंद भाग लेंगी. उनसे पहले 1980 में देश में उड़न परी के नाम से मशहूर पी टी ऊषा ने भाग लिया था.

8. ओलंपिक में पहली बार रग्बी-7 गेम शुरू होगा .1924 के ओलंपिक में यूएस ने रग्बी में गोल्ड मेडल जीता था. और अब 92 सालों बाद रग्बी को एक नये फीचर के साथ रग्बी-7 करके ओलंपिक में लाया जा रहा है जो 2020 के ओलंपिक मे भी खेला जाएगा.

9. इस बार रियो ओलंपिक में खेलने वाली रग्बी-7 टीमों में सात खिलाड़ी खेलेंगे. हालांकि, इसमें एक खास बात ये है कि रग्बी-7 की टीमों में सात जुड़वां भाई बहन खेल रहे हैं.

10. ओलंपिक में चार बार गोल्‍ड मेडल जीत चुके धावक उसेन बोल्‍ट रियो में आयोजित ओलंपिक समारोह की समाप्ति के साथ सन्‍यास ले लेंगे. साथ ही उसेन इसी दिन 30 साल के हो जाएंगे.

11. केन्‍या के गांव ककुमा के शरणार्थी शिविर में रहने वाले एथली़ट पहली बार रियो ओलंपिक 2016 में शामिल होंगे.

12. 2012 के ओलंपिक में शामिल होने के बाद भारतीय महिला आर्चरी टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची है.

Advertisement

13. पहली बार ओलंपिक के इतिहास में ट्रिपलेट भाग लेगीं. रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने वाली एसटोनिआ की ट्रिपलेट लीला, लिली और लीना महिला मैराथन में एक दूसरे के खिलाफ भाग लेगीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement