Advertisement

जानें JNU, FTII से पहले कब कैंपस के मुद्दे बने हैं विवाद

रोहित वेमुला की आत्महत्या और JNU में देश विरोधी नारे के पहले भी कई मुद्दों पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आंदोलन कर अपनी आवाज़ उठाई है. जानें ऐसे मुद्दों के बारे में.

रोहित वेमुला की आत्महत्या और JNU में देश विरोधी नारे के बाद उठा विवाद अकेला ऐसा नहीं है, जहां छात्र सरकारी या कॉलेज प्रशासन के फैसलों से बेहद नाराज हैं. नजर डालिए हाल ही में उठे उन मुद्दों पर जहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आंदोलन के ज़रिए अपनी आवाज़ उठाई.

रोहित का समर्थन :
दलित स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद से गुस्साए अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के सदस्य केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और विश्वविद्यालय के VC के इस्तीफे की मांद कर रहे हैं. ये पूरा आंदोलन अब भाजपा बनाम सभी पार्टियों का रूप ले चुका है

Advertisement

FTII का आंदोलन :
देश के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविज़न इंस्ट‌िट्यूट ऑफ इंडिया के छात्रों ने अपने नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान के खिलाफ जून 2015 से आंदोलन शुरू किया. उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ 150 दिनों की हड़ताल की. फिल्मकार आनंद पटवर्धन और दिबाकर बनर्जी ने छात्रों के समर्थन में अपना राष्ट्रीय पुरस्कार वापस कर दिया

OccupyUGC:
एक तरफ छात्र जहां प्रोफेशनल कोर्स करके कॉरपोरेट और प्राइवेट नौकरी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. वहीं आगे पढ़कर रिसर्च करने वाले छात्रों को मिलने वाली सरकारी आर्थिक मदद पर UGC ने रोक लगा दी. नॉन नेट रिसर्च स्टूडेंट्स की फेलोशिप बंद करने के इस फैसले के खिलाफ देश की तमाम यूनिवर्सिटी सहित DU और JNU के छात्रों ने 21 अक्टूबर 2015 के दिन UGC हेड ऑफिस के सामने जाकर प्रदर्शन किया

Advertisement

PinjraTod आंदोलन :
अक्टूबर 2015 में, जामिया मिल्ल‌िया यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की हॉस्टल में देर रात एंट्री पर रोक लगा दी थी. जामिया प्रशासन के इस फैसले का खिलाफ देशभर से आए छात्र-छात्राओं ने विरोध किया. जामिया प्रशासन के इस फैसले के विरोध में मौलाना आज़ाद नेशनल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद और राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों का समर्थन मिला.

हक की आवाज़:
बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर एक छात्रा के साथ छेड़खानी की वारदात हुई. इसके खिलाफ साथ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस और गुंडो ने उनके साथ हाथापाई की. छात्रों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठाए. लगातार होने वाले प्रदर्शन और सोशल मीडिया में चलाए जा रहे आंदोलन के दवाब में बीते साल यूनिवर्सिटी के VC को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement