Advertisement

जानें- क्यों 13 दिन से हड़ताल पर हैं कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के छात्र

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के छात्रों  की ओर से की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अभी भी जारी है. छात्रावास के कमरों के लिए हड़ताल कर रहे छात्रों से अधिकारियों ने इसे वापस लेने की अपील की है.

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज (फोटो साभार- getty images) कलकत्ता मेडिकल कॉलेज (फोटो साभार- getty images)
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के छात्रों  की ओर से की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अभी भी जारी है. छात्रावास के कमरों के लिए हड़ताल कर रहे छात्रों से अधिकारियों ने इसे वापस लेने की अपील की है. सिविल सोसाइटी व कऊ छात्र संगठनों के सदस्य प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अस्पताल परिसर में एकत्र हुए. बता दें कि छात्र पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं.

Advertisement

छात्रों ने 10 जुलाई को अपनी हड़ताल शुरू की थी. वे इस 183 वर्ष पुराने राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा कॉलेज के अधिकारियों द्वारा नए 11 मंजिला छात्रावास को केवल नए छात्रों को आवंटित किए जाने के फैसले से नाराज हैं और इसका विरोध कर रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने रविवार को छात्रों से अपनी हड़ताल वापस लेने की अपील की और कहा कि अतिरिक्त छात्रों को उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलने पर छात्रावास की नई इमारत में समायोजित किया जाएगा.

शुक्रवार को बंद रहता है UP का ये स्कूल, रविवार के दिन होती है क्लासेज

नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक भद्रा ने अपनी लिखित अपील में छात्रों को चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई), छात्र प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ शनिवार को हुई बैठक के बारे में सूचित किया. आर. सिन्हा द्वारा शुक्रवार को इस्तीफा दिए जाने के बाद पदभार संभालने वाले भद्रा ने कहा, 'अगर डीएमई बैठक में उनके द्वारा किए गए अनुरोध को मंजूरी मिल जाती है तो छात्रावास में रहने के लिए खुली और पारदर्शी काउंसलिंग होगी.'

Advertisement

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा है कि वे डीएमई कार्यालय से लिखित मंजूरी प्राप्त होने के बाद ही हड़ताल वापस लेंगे. डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया और स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया के सदस्यों ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में परिसर में एक सम्मेलन आयोजित किया.

NET: जंपसूट पहनकर गई परीक्षा देने, फिर फेसबुक पर लिखा ये दर्द

माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा, 'मुख्यमंत्री कोलकाता के मध्य में विशाल रैलियां कर ही हैं लेकिन उनके पास प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने का समय नहीं है. चिकित्सा कॉलेज से मैदान कितना दूर है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement