Advertisement

बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़ने वाली ट्विंकल खन्ना से सीखें जिंदगी में आगे बढ़ना...

बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग और हालिया दौर में सफल लेखिका के तौर पर उभरी ट्विंकल खन्ना से सीखें सफलता के गुर...

Twinkle Khanna Twinkle Khanna
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

ट्विंकल खन्ना. पूरा नाम ट्विंकल जतिन खन्ना. हमारी पूरी जनरेशन के लिए 'बरसात' फिल्म की वो चुलबुली हीरोइन जिसे देख कर दिल न जाने क्यों झूम उठा था.

आज वह एक अभिनेत्री से अधिक एक इंटीरियर डिजाइनर, न्यूजपेपर की कॉलम लेखक, फिल्म की प्रोड्यूसर और दो-दो किताबों की लेखिका के तौर पर मशहूर हैं. उनकी पहली किताब 'मिसेस फनीबोन्स' की लाखों प्रतियां बिक चुकी हैं.

Advertisement

जाहिर है कि इतनी प्रतियां बिकने के पीछे उनके द्वारा लिखा गया कंटेंट ही है. ना कि उनका फिल्मी नाम. वह आज बॉलीवुड के खिलाड़ी (अक्षय कुमार) की पत्नी होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी हैं. ऐसे में एक आम इंसान और खास तौर पर स्टूडेंट्स उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.

1. एक ही समय पर कई काम...
ट्विंकल की जिंदगी को मल्टीटास्किंग का बेजोड़ उदाहरण कहा जा सकता है. तिस पर से वह एक मां हैं. वह व्हाइट विंडो नामक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी की सह मालकिन हैं. उनके द्वारा डिजाइन किए गए घरों की चर्चा बॉलीवुड के अलावा आम मार्केट में भी होती है. उनका कैंडल मेकिंग का बिजनेस भी है.

2. वह अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं हटतीं...
भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री बहुतों के लिए सिर्फ पैसे कमाने का जरिया है. अधिकांश शख्सियतों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके इर्द-गिर्द क्या चल रहा है. जब तक कि कुछ उनके साथ ही न घट जाए. वहीं ट्विंकल इस मामले में जुदा हैं. वह अपने पति की तरह कई मुद्दों पर मुखरता से अपनी राय रखती हैं और अपनी कही गई बात पर अड़ी रहती हैं.

Advertisement

3. वह पारिवारिक महिला हैं...
अक्षय कुमार का नाम भले ही शादी से पहले और शादी के बाद तमाम तरह के अफेयर्स में खींचता रहा हो लेकिन ट्विंकल हमेशा से ही फोकस्ड रही हैं. वह हमेशा अपने परिवार और बच्चों के इर्दगिर्द ही देखी जाती रही हैं.

4. वह एक बेहतरीन लेखिका हैं...
ऐसा नहीं है कि हम यह सुनीसुनाई बात कह रहे हैं. उनकी पहली किताब (मिसेज फनीबोन्स) साल 2015 में किसी भी महिला लेखिका की सबसे अधिक बिकी किताबों में शुमार की जाती है. जाहिर है कि लाखों प्रतियां बिकने के पीछे उनके द्वारा लिखी गई क्वालिटी ही होगी. हाल ही में उनकी दूसरी बुक (द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद) आई है और इसके रिव्यूज भी शानदार बताए जा रहे हैं.

5. मशहूर हस्तियों की बेटी होने के बावजूद गुमान नहीं...
ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया हैं और पिता राजेश खन्ना हैं. वह साल 2000 में अपने पिता के राजनीतिक यात्रा में सहभागी रही हैं. वह दिल्ली की (नई दिल्ली) लोकसभा में उनकी प्रमुख सहयोगी और कैंपेनर भी रह चुकी हैं. उनको जानने वाले कहते हैं कि वह हमेशा समभाव रहती हैं और सबको बराबर सम्मान देती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement