Advertisement

'Hinglish' में परीक्षा देंगे मध्यप्रदेश कॉलेज में छात्र

हिंदी-इंग्लिश के अलावा हिंग्लिश में परीक्षा देंगे मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र..

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MPMSU) के छात्र अब हिंदी- इंग्लिश के अलावा एक और भाषा में परीक्षा देंगे. कॉलेज प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब छात्र हिंगलिश भाषा में परीक्षा के उत्तर लिख सकते हैं. बता दें, हिंगलिश भाषा को नए दौर की भाषा कह सकते हैं. ये हिंदी और इंग्लिश भाषा का मिक्चर है. कॉलेज का कहना छात्र सभी परीक्षा में इस भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

जानें- क्यों लिया गया फैसला ?

मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MPMSU) ने 26 मई को जारी एक सर्कुलर जारी कर इस बात की सूचना दी थी. कॉलेज के वाइस चांसलर आर एस शर्मा ने बताया इस फैसले से ग्रामीण इलाकों से आए युवाओं को फायदा मिलेगा. क्योंकि कई बार ऐसा होता है उन्हें उत्तर आता है लेकिन इंग्लिश में जवाब नहीं लिख पाते. ऐसे में इन छात्रों का इसका फायदा मिलेगा.

गुजरात में 12वीं के छात्र पढ़ रहे हैं 'राम ने किया सीता का अपहरण'

आर एस शर्मा ने उदाहरण देते हुए कहा छात्र परीक्षा में ‘हार्ट अटैक’ के जगह पर ‘हार्ट का दौरा’ शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉलेज ने सभी छात्रों को हिंग्लिश भाषा में परीक्षा देने की अनुमति दे दी है. अब छात्र अपनी मर्जी से हिंदी, इंग्लिश या हिंग्लिश भाषा में परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisement

आर एस शर्मा ने बताया ग्रामीण इलाकों के छात्र ओरल परीक्षा में भी खुद को एक्सप्रेस सही तरह से नहीं  कर पाते. इसके कारण परीक्षा लेने वाले शिक्षक परेशान होते हैं. इसलिए ओरल परीक्षा में भी हिंगलिश का ऑप्शन रखा गया है.

CBSE: 9वीं से 12वीं के लिए हो सकते हैं 2 पेपर, एक आसान दूसरा मुश्किल!

बता दें. मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के तहत 312 कॉलेज आते हैं. इसमें MBBS, आयुर्वेदिक मेडिसिन और नर्सिंग संबंधित कोर्सेज कराने वाले कॉलेज भी शामिल हैं. वहीं इन कॉलेज की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है. ये परीक्षा जुलाई और जनवरी में होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement