Advertisement

एयर होस्टेस बनना हैं? इस तरह बनाएं करियर

अगर आप एक मजबूत और आकर्षक पर्सनैलिटी वाली हैं और घूमने-फिरने की शौकिन हैं, तो बातौर एयर होस्टेस अपना करियर बना सकती हैं. जानें कैसे करें तैयारी....

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

अगर आप एक मजबूत और आकर्षक पर्सनैलिटी वाली हैं और घूमने-फिरने की शौकिन हैं, तो बातौर एयर होस्टेस अपना करियर बना सकती है. भले ही दूर से देखने पर लगता है कि अच्छा मेकअप करके सभी यात्रियों का मुस्कान के साथ स्वागत करना होता है और काफी आसान काम है. तो आपको बता दें, एयर होस्टेस की नौकरी इतनी आसान नहीं है.

Advertisement

जानें कैसे रखें इस फील्ड में कदम

योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. जिसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का कोर्स किया हो.

स्किल्स

एयर होस्टेस बनने के लिए आपका जिम्मेदार होना बहुत जरूरी है. साथ ही फिजिकल रूप से फिट होना भी जरूरी है. ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें. वहीं अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंट, पॉजिटीव एटीट्यूड और गुड सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और आसान बना देंगे.

इमरजेंसी में ऐसे संभाले सिचुएशन

इस पद पर नौकरी करने के लिए यात्रि‍यों की सहूलियत का ध्यान रखकर हमेशा धैर्य और मुस्कान के साथ पेश वाकई चुनौतीपूर्ण काम है. साथ ही इमरजेंसी में भी तरह-तरह की सिचुएशन को संभालना होता है. अगर आप में इतनी जिम्मेदारियों को संभालने का जज्बा है तो ही आप अच्छी सैलरी वाले इस प्रोफेशन को चुनकर आगे बढ़ सकती हैं.

Advertisement

हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 अहम सवाल, इस तरह दें जवाब

उम्र

एयर होस्टेस बनने के लिए एक उम्र सीमा 18-25 साल तय की गई है.

संभावनाएं

इस फील्ड में डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल और प्राइवेट एयलाइंस में काफी मौकै हैं.

कम समय का होता है करियर

ऐसा माना जाता है कि एयर होस्टेस का करियर 8 से 10 साल का होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उसके बाद वह बेरोजगार हो जाएंगी. बाद में प्रमोट कर सीनियर एयर होस्टेस बनने के बाद उन्हें सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है. वहीं ग्राउंड ड्यूटीज या मैनेजमेंट में भी नौकरी मिल जाती है. 

IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, जवाब है काफी दिलचस्प

सैलरी

आमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयर होस्टेस से ज्यादा होती है. लेकिन डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी 25 हजार से 40 हजार से शुरू होती है. सालाना 2-4 लाख पैकेज कमा सकते हैं. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बेहतर हो सकती है.

जानें कहां नौकरी मिलने के अवसर

एयर इंडिया, इंडियन एयरलाइंस, सहारा इंडिया, इंडियन एयलाइंस, गो एयर, टाटा, जेट एयरवेज अन्य.

ऐसे करें एयर होस्टेस बनने की तैयारी...

Advertisement

- अपने दोस्तों के साथ बैठकर खुद के धैर्य का टेस्ट आप कर सकते हैं. इसमें कोई ऐसी परिस्थिति रची जा सकती है जिससे आपको गुस्सा आए या आप परेशान हो जाएं.

ऑफिस में पॉजिटिव एटिट्यूड दिलाएगा सफलता, जानें कैसे...

- कई इंस्टीट्यूट्स ऐसे हैं जहां इसकी पढ़ाई करवाई जाती है, आपको वहां एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना अच्छा रहेगा. एयर होस्टेस की बेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की जानकारी इंटरनेट से निकाल सकते हैं.

- समय-समय पर कई एयरलाइंस एयरहोस्टेस के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते हैं. कुछ एयरलाइंस लिखित परीक्षा का आयोजन भी करती हैं, जिसमें वे एप्टीट्यूट टेस्ट लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement