Advertisement

आखिर ये स्‍टूडेंट्स DU में एडमिशन क्‍यों नहीं लेना चाहते...

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए जहां स्टूडेंट्स 12वीं में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोश‍िश करते हैं, वहीं कुछ कटऑफ पार करने के बावजूद यहां पढ़ना नहीं चाहते...

Delhi University admission Delhi University admission

शिक्षा का मापदंड अब बहुत बदल गया है. चीजें पहले से बहुत अलग हो गई हैं. वो जमाना गया जब छात्र ब्रांड के पीछे भागते थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब छात्रों को फैसला लेना है कि उन्हें कौन से यूनिवर्सिटी में जाना है. क्या अब भी वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाना चाहते हैं?

मिथक और अवधारणाएं:
पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन किसी मंहगे प्राइवेट स्कूल में हो और यही कारण है कि नर्सरी एडमिशन के समय इतनी टेंशन होती है. यही धारणा कॉलेज, इंस्टीट्यूट्स को लेकर भी बन गई है. स्कूल में जैसे साइंस मिलना कठिन होता था, ठीक वैसे ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीट मिलना भी आसान नहीं होता. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन बहुत से लोगों के लिए गर्व की बात होती है.

Advertisement

अब जेनरेशन की सोच है कुछ अलग:
ब्रांड की चकाचौंध से दूर छात्रों की प्राथमिकताएं अब प्रैक्टिकल हो रही हैं. अंकिता भगत जो जग्गनाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल में बीजेएमसी (BJMC) की छात्रा हैं, का कहना है-'क्लास 12 में अच्छे नम्बर लाने के बावजूद मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में आवेदन नहीं किया था क्योंकि मैं विषय की थ्योरेटिकल नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज लेना चाहती थी.'
अशोका यूनिवर्सिटी की छात्रा अंकिता नंदा ने 'द हिन्दू' को दिए एक इंटरव्यू में कहा- '12वीं में 94 फीसदी आने के बावजूद मैंने डीयू में आवेदन नहीं किया था. डीयू का एडमिशन सिस्टम मेरे जैसे छात्रों के लिए सही नहीं है. डीयू में सिर्फ नम्बर देखे जाते हैं. मैं ऐसा इंस्टीट्यूट चाहती थी जिनका एडमिशन का तरीका विस्तृत हो, जो सिर्फ नम्बरों पर ना जाए.' ऐसा लगता है आज की पीढ़ी को कट-ऑफ की चिंता नहीं है, वे अपने करियर को लेकर ज्यादा सजग हैं.

Advertisement

दिल्ली में कुल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज:
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना आसान नहीं होता क्योंकि यहां कट-ऑफ बहुत हाई होती है और सेलेक्शन की प्रक्रिया भी कठिन होती है. लेकिन ये बहुत ही कम फीस चार्ज करते हैं:

1. दिल्ली यूनिवर्सिटी
2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
3. जामिया मिल्ल‍िया इस्लामिया

दिल्ली में कुल स्टेट यूनिवर्सिटीज:
स्टेट यूनिवर्सिटीज अपने अच्छे शिक्षकों और सुव्यवस्थित क्लास के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनकी फीस बहुत ज्यादा होती है.
1. अशोका यूनिवर्सिटी
2. शिव नादर यूनिवर्सिटी
3. शारदा यूनिवर्सिटी
4. एमिटी यूनिवर्सिटी

अगर छात्रों को दिल्ली के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन नहीं मिल रही है और उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है तो वो स्कॉलरशिप ले सकते हैं लेकिन ये आसानी से नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में आप एनसीआर के किसी कॉलेज में दाखिला लेने की सोच सकते हैं.

ये हैं NCR की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज :

1. द सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
2. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इन ग्रेटर नोएडा

हालांकि यहां कुछ डीम्‍ड यूनिवर्सिटी जैसे जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भी हैं. छात्र यहां भी एडमिशन लेने की कोशिश कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement