Advertisement

Mumbai university: फर्स्‍ट ईयर रिजल्‍ट जारी, 85 प्रतिशत छात्र फेल

मुंबई यूनिवर्सिटी में फर्स्‍ट ईयर के रिजल्‍ट में 85 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं. जानिए कैसे...

COLLEGE COLLEGE

मुंबई यूनिवर्सिटी में इस समय छात्रों और अध्‍यापकों ने मिलकर जंग छेड़ दी है. विवाद का विषय है सिलेबस और एग्‍जामिनेशन पैटर्न में बदलाव. दरअसल यूनिवर्सिटी के 12 हजार छात्रों ने एक लेटर पर साइन किया है और इसे वहां के टीचर्स एसोसिएशन ने विरोध के तौर पर यूनिवर्सिटी ऑफिस में दिया है.

इस लेटर में कहा गया है कि अंत समय में सिलेबस और एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव किए गए और इसके बारे में छात्रों को सूचित नहीं किया गया. इससे फर्स्‍ट ईयर के सभी स्‍ट्रीम्‍स के स्‍टूडेंट्स खासकर कॉमर्स स्‍ट्रीम्‍स के छात्र, फेल हो गए हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक इस बार मुंबई यूनिवर्सिटी के फर्स्‍ट ईयर के सभी स्‍ट्रीम्‍स के पहले सेमेस्‍टर के एग्‍जाम में केवल 15 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके हैं. इसका मतलब है 85 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं.

DU: 22 मई से होगा रजिस्ट्रेशन, तैयार रखें ये Documents

क्‍या है मामला
दरअसल, पिछले साल ही MU ने सभी कोर्सेज के करिकुलम को रिवाइज करना आरंभ कर दिया था. यूनिवर्सिटी ने च्‍वाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम भी लागू किया. इंटरनल एग्‍जामिनेशन लेने का फैसला लिया गया और ये एग्‍जाम BA, BCom and BSc कोर्सेज में लिए गए. इन सब बदलावों को पिछले एकेडमिक ईयर से लागू भी कर दिया गया.फिर इसी के आधार पर सेमेस्‍टर एग्‍जाम लिए गए.

छात्रों ने किया विरोध
इस बदलाव के आरंभ से ही छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर इस तरह के चेंज करने हैं तो एकेडमिक ईयर शुरू होने से पहले करने चाहिए, बीच में नहीं. अब छात्रों ने ये भी कहा हे कि उन्‍हें एग्‍जाम से केवल एक दिन पहले ही हॉल टिकट मिले थे. कई हॉल टिकट में गलतियां भी थीं.

Advertisement

IIT: प्लेसमेंट में 66% की आई गिरावट, पिछले साल के मुकाबले कम छात्रों को मिली नौकरी

क्‍या कहा टीचर्स ने
टीचर्स का भी कहना है कि छात्रों को सिलेबस में बदलाव और बदले एग्‍जाम पैटर्न के बारे में सूचना नहीं थी. इसलिए सभी स्‍ट्रीम्‍स में फर्स्‍ट ईयर के छात्र बड़ी संख्‍या में फेल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement