Advertisement

DU Admission: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, तैयार रखें ये Documents

22 मई यानी आज से DU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स की तैयारी कर लें. ताकि बाद में परेशानी न हो...

DU student DU student
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

देश की प्रतिष्ठ‍ित यूनिवर्स‍िटी में एक Delhi University में एडमिशन लेने और पढ़ने का सपना हर छात्र देखता है. 22 मई से DU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं शुरू हो गई है. अगर आप भी इस साल DU में एडमिशन लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन से पहले इन डॉक्यूमेंट्स की तैयारी पहले कर लें.

डॉक्यूमेंट तैयार रखें

- पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ
- स्कैंड्स सिग्नेचर
- 10वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी
- 12वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी
- बर्थ सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- SC/ST/OBC/PwD/KM/CW सर्ट‍िफिकेट
- सेल्फ अटेस्टेड आय का सर्ट‍िफिकेट (अगर आप इसके लिए एप्लाई कर रहे हैं तो)
- सेल्फ अटेस्टेड स्पोर्ट्स सर्ट‍िफिकेट (3 साल का सर्ट‍िफिकेट होना चाहिए)
- एक्स्ट्रा करिकुलर एक्ट‍िविटी की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

Advertisement

10वीं बोर्ड में हो गए हैं पास, तो ऐसे करें सही Stream का चुनाव

कॉलेज का चयन
आपको कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है और किस कोर्स में एडमिशन लेना है इसके लिए पहले से ही माइंड सेट रखें. ऐसा करने से एडमिशन के वक्त हड़बड़ी बिल्कुल नहीं होगी. 

अगर स्पोर्ट कोटा से ले रहे है एडमिशन
आप स्पोर्ट पर्सन है और स्पोर्ट कोटा से एडमिशन ले रहे है तो अपने सभी स्पोर्ट संबंधी सर्टिफिकेट अपने पास रखें.

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

सर्टिफिकेट अटेंचमेंट
ऐसा कई बार होता है कि बच्चे एडमिशन के दौरान सर्टिफिकेट स्कूल से अटैच कराना भूल जाते हैं. तो एडमिशन से पहले सर्टिफिकेट अटैच जरूर करा लें.

फीस का इंतजाम
DU में एडमिशन लेने पहले ये भी चेक कर लें कि कौन से कॉलेज की कितनी फीस है. और जितना जल्दी हो फीस भर दें.

Advertisement

DU में शुरू होने वाले हैं एडमिशन, जानें कैसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

साइबर कैफे में ध्यान से भरें फॉर्म
साल 2016 से DU में ऑनालाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. ऐसे में 22 मई को होने वाले रजिस्ट्रेशन करते समय कोई जल्दबाजी ना दिखाए बल्कि साइबर कैफे में जाकर किसी की मदद लेते हुए फॉर्म भरें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement