Advertisement

देश के टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ JNU, मिली A++ रैंकिंग

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को सबसे टॉप रैंक हासिल हुई है. भारत में उच्च संस्थानों का आकलन और प्रत्यायन का कार्य करने वाले संस्थान एनएएसी ने जेएनयू को 'एप्लसप्लस' रैंकिंग दी है. इस रैंक के अनुसार जेएनयू देश के सर्वौच्च विश्वविद्यालय में से एक है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को सबसे टॉप रैंक हासिल हुई है. भारत में उच्च संस्थानों का आकलन और प्रत्यायन का कार्य करने वाले संस्थान एनएएसी ने जेएनयू को 'एप्लसप्लस' रैंकिंग दी है. इस रैंक के अनुसार जेएनयू देश के सर्वौच्च विश्वविद्यालय में से एक है.

एंजेसी के अनुसार जेएनयू रेक्टर 2 एस सी गरकोटी ने एक बयान में कहा था कि जेएनयू के लिए यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों को दर्शाती है. रैंकिंग से पहले 9 और 11 अक्टूबर के बीच समीक्षा की गई थी.

Advertisement

JNU सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का FCRA लाइसेंस रद्द, नहीं ले पाएंगे विदेश से चंदा

ए प्लस प्लस किसी संस्थान को दी जाने वाली सर्वोच्च रैंकिंग होती है. यह शोध, बुनियादी ढांचे, सीखने के संसाधनों, मूल्यांकन समेत विभिन्न मापदंडों पर दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement