Advertisement

सिविल सर्विसेज में जनरल के लिए उम्र 32 नहीं 27 हो: नीति आयोग

नीति आयोग ने 'स्ट्रैटिजी फॉर न्यू इंडिया @75' में सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु कम करने की सिफारिश की है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

नीति आयोग ने न्यू इंडिया के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय रणनीति तैयार की है. इसमें सिविल सर्विसेज की परीक्षा से लेकर बुनियादी शिक्षा में भी कई बदलाव करने की हिमायत की है. साथ ही नीति आयोग ने सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु कम करने की सिफारिशकी है. 

आयोग का कहना है कि सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की वर्तमान अधिकतम आयु 32 से घटाकर 27 साल कर दी जानी चाहिए. साथ ही आयोग ने इसे 2022-23 तक लागू करने की सिफारिश की है. नीति आयोग की रिपोर्ट 'स्ट्रैटेजी फॉर न्यूइंडिया @75' में सुझाव दिया गया है कि सभी सिविल सेवाओं के लिए केवल एक ही परीक्षा ली जानी चाहिए.

Advertisement

UPSC का फैसला, अब परीक्षा से पहले आवेदन वापस ले सकेंगे उम्मीदवार

सिविल सर्विसेज की संख्या कम हो

नीति आयोग का कहना है कि केंद्रीय और राज्य स्तर पर मौजूदा 60 से अधिक अलग-अलग सिविल सर्विसेज सेवाओं को कम करने की जरूरत है. साथ ही भर्तियां सेंट्रल टैलेंट पूल के आधार पर होनी चाहिए. वहीं, सभी राज्यों को भी केंद्र के आधार पर ही प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए. 

लेटरल एंट्री को मिले बढ़ावा

नीति आयोग का सुझाव है कि सरकार के उच्च पदों पर विशेषज्ञों के शामिल होने से गुणवत्ता प्रदान होगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है, 'उद्देश्य यह है कि अधिकारियों को उनकी शिक्षा और स्किल के आधार पर विशेषज्ञ बनाया जाए. जहां भी जरूरी हो लंबे समय के लिए अधिकारियोंकी निपुणता के आधार पर पोस्टिंग की जाएं.'

UPSC टॉपर की कहानी: 5वीं बार में 'सफलता', गूगल में करते थे जॉब

Advertisement

आयोग ने कहा कि विशेष रूप से तैयार एक एप्टीट्यूड जांच नौवीं कक्षा में अवश्य ही की जाए और इसकी 10 वीं कक्षा में फिर से जांच की जाए, जिसके आधार पर छात्रों को 'नियमित' ट्रैक बनाम 'एडवांस ट्रैक' का विकल्प चुनने दिया जाएगा. ये दोनों ट्रैक कठिनाई के स्तर और विषयोंकी पसंद के मामले में एक- दूसरे से अलग होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement