Advertisement

आज 11:30 बजे आने वाला है उड़ीसा क्लास 10 का रिजल्ट, यहां देखें...

उड़ीसा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) आज कक्षा 10वीं और मध्यमा एग्जाम 2017 के रिजल्ट जारी करने वाला है.उड़ीसा बोर्ड अपने रिजल्ट्स सुबह 11:30 पर जारी करने वाला है.

उड़ीसा क्लास 10 का रिजल्ट उड़ीसा क्लास 10 का रिजल्ट
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

उड़ीसा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) आज कक्षा 10वीं और मध्यमा एग्जाम 2017 के रिजल्ट जारी करने वाला है.उड़ीसा बोर्ड अपने रिजल्ट्स सुबह 11:30 पर जारी करने वाला है.

इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. पिछले साल यानी साल 2016 में 6 लाख के करीब छात्रों ने 10वीं परीक्षा दी थी, जिसमें 88 फीसदी छात्र पास हुए.

Advertisement

CGBSE 10वीं बोर्ड: लड़कियों ने मारी बाजी, चेतन अग्रवाल टॉपर...

उड़ीसा बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.

कैसे जांच करें रिजल्ट

1. उड़ीसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाएं.

2. ‘HSC Class 10th Result 2016’ पर क्ल‍िक करें.

IIT रुड़की से पढ़े हैं यूपी के नए DGP सुलखान सिंह, सख्‍त अफसर हैं

3. वहां अपना नाम ओर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जैसी जानकारियां डालें.

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने होगा.

जल्‍द नोटबंदी पर चैप्‍टर पढ़ेंगे बच्‍चे! तैयारी कर रही है NCERT

5. अब आप अपने रिजल्ट को प्रिंट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement