Advertisement

पंकज आडवाणी: जिसने 16 बार विश्व खिताब जीता

दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सिंगापुर में हुए विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप फाइनल में पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस चैंपियनशिप जीत ली है. आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया. उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है.

पंकज आडवाणी पंकज आडवाणी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सिंगापुर में हुए विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप फाइनल में पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्डस चैंपियनशिप जीत ली है. आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया. उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है.

इससे पहले दस बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने म्यामां के आंग हताय को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. इसी के बाद आडवाणी की खिताबी मुकाबले में भिड़ंत दिग्गज पीटर गिलक्रिस्ट से तय हुई थी. पीटर गिलक्रिस्ट ने सेमीफाइनल में भारत के ध्वज हारिया को 5-1 से हराया था.

Advertisement

31 साल के पंकज का जन्म पुणे में हुआ था. पंकज को इससे पहले भी कई सम्मान भी मिल चुका है. 2009 में जहां उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था, वहीं 2006 में राजील गांधी खेल रत्न से सम्मानित किए गए थे. 2004 में उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement