Advertisement

HRD मिनिस्टर की अपील के बाद पटना यूनिवर्सिटी भी होगा कैशलेस

नोटबंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ाने की अपील की है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पटना यूनिवर्सिटी में कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि छात्र ऑनलाइन पेमेंट कर सकें.

कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा
अभि‍षेक आनंद/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

नोटबंदी के बाद जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ाने की अपील की है, उसका असर अब पटना यूनिवर्सिटी में भी देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पटना यूनिवर्सिटी में कैशलेस सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि छात्र ऑनलाइन पेमेंट कर सकें.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्वविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपील की थी कि संस्थानों में कैशलेस सिस्टम की प्रणाली अपनाएं. इसी का असर है कि पटना यूनिवर्सिटी में सिस्टम डेवलप करने के प्रयास शुरू हो गए हैं.

Advertisement

आगामी शैक्षणिक वर्ष से छात्रों को दाखिले के लिए फॉर्म पैसे से नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स स्वाइप मशीन से भुगतान करके प्राप्त कर सकेंगे. पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के सिन्हा ने बताया- 'अब तक जो परंपरा चली आ रही थी उसमें हर प्रकार के पैसे का लेनदेन नोट के जरिए होता था. लेकिन अब उसकी जगह कैशलेस प्रणाली लागू करने की तैयारी चल रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement