Advertisement

जयपुर: बच्चों को स्कूल से मेले में भेजा, सिखाया लव जिहाद से बचने का तरीका!

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों को जयपुर में चल रहे आध्यात्मिक मेले में जाने के लिए कहा है. हालांकि इस मेले में किसी विशेष धर्म विरोधी किताबें बांटने का मामला सामने आया है.

मेले में बांटी गई किताब मेले में बांटी गई किताब
मोहित पारीक
  • जयपुर,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों को जयपुर में चल रहे आध्यात्मिक मेले में जाने के लिए कहा है. हालांकि इस मेले में किसी विशेष धर्म विरोधी किताबें बांटने का मामला सामने आया है. मेले में बांटी गई किताबों में मुस्लिम विरोधी बातें लिखी गई है और हिंदू लड़कियों को लव जेहाद में फंसाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

किताबों में उन तरीकों के बारे में बताया गया है कि किस तरह मुस्लिम युवा, हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. बताया जा रहा है कि वीएचपी, बजंरग दल के कार्यकर्ता इस तरह की पुस्तकें बांट रहे थे और जिसमें लव जेहाद को लेकर कई बातें लिखी हुई है.

वहीं सरकार ने स्कूलों को इस मेले में जाने का आदेश दिया है. असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (ADEO) दीपक शुक्ला का कहना है कि विद्यार्थियों को मेले में जाने के निर्देश शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने दिए थे और प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों को इसमें जाने के लिए कहा गया है.

लव जिहाद केस में HC सख्त, पूछा- राजस्थान में धर्म परिवर्तन के कायदे कानून बताए सरकार

इस किताब में आरोप लगाया है कि जाति के आधार पर लव जिहाद के लिए पैसे दिए जाते हैं. साथ ही लव जेहाद में फंसाने के प्रकार, जेहादी कैसे बिछाते हैं जाल, कैसे लव जिहाद से बचे आदि बिंदुओं के साथ मुस्लिम विरोधी बातें कही गई हैं.

ऑपरेशन लव जेहाद माफिया: केरल की धर्मान्तरण फैक्ट्री Exposed

Advertisement

किताब में लव जिहाद के प्रति भारतीय अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह अपनी बेटियों की हरकतों पर ध्यान दे कि वह किससे मिलती है, किससे बात करती है और साथ ही मोबाइल पर भी नजर बनाये रखने की सलाह भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement