Advertisement

सफाई के फितूर ने बनाया करोड़पति

क्या कोई व्यक्त‍ि अपने सफाई के फितूर की मदद से करोड़पति बन सकता है. मुंबई में जूता पॉलिश और लॉन्डरिंग का काम शुरू करने वाले संदीप ने यह कर दिखाया. जानिये संदीप के सफलता की पूरी कहानी...

संदीप संदीप

अगर आप जूता पॉलिश करने को छोटा या निम्न स्तर का काम समझते हैं तो अपनी इस सोच को बदल दें. क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. आइडिया बेहतरीन हो तो किसी भी काम के जरिये कामयाबी हासिल करना असंभ नहीं है.

एक ऐसी ही मिसाल पेश की है संदीप गजकस ने. संदीप को सफाई का फितूर रहता था. घर हो या उनके अपने जूते, कुछ भी गंदा नहीं रहना चाहिए. हालांकि शादी के बाद संदीप के इस‍ फितूर में जरा सी कमी जरूर आई है, पर सफाई रखने का उनका जुनून अब भी कम नहीं हुआ है.

Advertisement

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

उनके सफाई पसंद आदत की वजह से ही आज वो करोड़प‍ति हैं. संदीप ने एक ऐसा बिजनेस शुरू किया, जिसे लोग निम्न स्तर का मानते थे. संदीप ने जूते की लॉन्ड्र‍िंग शुरू कर यह साबित कर दिया कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.

इंजीनियर हैं संदीप

संदीप गजकस नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फायरिंग इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग कर चुके थे. वह जॉब के लिए गल्‍फ जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी 2001 में अमेरिका पर 9/11 का अटैक हुआ और उन्‍होंने विदेश जाने का प्‍लान ड्रॉप कर दिया.

पढ़ाई में अव्‍वल रही हैं गुरमेहर कौर, टेनिस खेलना है पसंद

विदेश में नौकरी का प्‍लान ड्रॉप करने के बाद संदीप ने शू पॉलिश का बिजनैस शुरू करने की ठानी. करीब 12,000 रुपये खर्च कर उन्‍होंने बिजनैस शुरू करने की तैयारी शुरू किया. मां-बाप और दोस्‍तों को अपना यूनिक आइडिया समझाने के बाद कुछ महीनों तक संदीप ने खुद जूता पॉलिश किया. अपने बाथरूम को वर्कशॉप बनाकर उन्‍होंने शू पॉलिशिंग को लेकर रिसर्च करना शुरू किया. इसके लिए उन्‍होंने अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के जूते पॉलिश करने का काम किया.

Advertisement

ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां

संदीप ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि वह जूता पॉलिश के बिजनैस को सिर्फ पॉलिश से निकालकर रिपेयरिंग तक ले जाना चाहते थे. ऐसे में उन्‍होंने काफी लंबे समय तक रिसर्च किया. इस दौरान उन्‍होंने लाखों रुपये खर्च किए और फेल होते रहे. संदीप ने बताया कि मैं पुराने जूतों को एकदम नया बनाने और उन्‍हें रिपेयर करने के इनो‍वेटिव तरीके ढूंढ़ रहा था. मैंने रिसर्च पर सबसे ज्‍यादा समय बिताया और उस रिसर्च के बदौलत ही मैंने फाइन‍ली 2003 में अपना और देश की पहली 'द शू लॉन्‍ड्री' कंपनी शुरू की. मैंने सफल होने के लिए पहले फेल होना सीखा और उन तरीकों को ढूंढ़ा, जो मुझे नहीं करने चाहिए. मुंबई के अंधेरी इलाके में शुरू हुई गजकस की ये कंपनी आज देश के कई शहरों में पहुंच चुकी है.

संदीप आज इसकी फ्रेंचाइजी देते हैं और कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement