Advertisement

जानें कहां है विश्व का सबसे छोटा स्कूल, जहां सिर्फ एक स्‍टूडेंट पढ़ता है...

बच्चे अक्सर स्कूल जाने से चिढ़ते हैं. होमवर्क करना तो जैसे मुसीबत ही लगती है. आज हम आपको एजुकेशन के कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएंगे, जिसके बाद आपको पता चलेगा कि दुनिया में किस-किस तरह के स्कूल मौजूद हैं और वहां कैसे पढ़ाई होती है.

स्कूल के बच्चे स्कूल के बच्चे

एजुकेशन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. हम जितना चाहे पढ़ाई से भाग लें लेकिन पढ़ाई के बिना हमारा विकास संभव नहीं है. वैसे स्कूल और एजुकेशन उतना भी बोरिंग नहीं होता जितना हम सोचते हैं. स्कूल में हमें बहुत-सी कूल चीजें भी सीखने को मिलती हैं.

आइए हम आपको बताते हैं एजुकेशन से जुड़ी कुछ रोचक बातें, जिसे सुनने के बाद आप एजुकेशन को एक अलग ही नजरिए से देखने लगेंगे.

Advertisement

1. लखनऊ का सिटी मोंटेसरी स्कूल भारत में छात्रों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा स्कूल है. इसमें 32,000 छात्र पढ़ते हैं.

2. चीन के बच्चों को दुनिया में सबसे ज्यादा होमवर्क मिलता है. एक टीनएजर एक हफ्ते में औसतन 14 घंटे होमवर्क करता है.

3. चिली में गर्मियों की छुट्टियां मध्य दिसम्बर से शुरू होकर मार्च की शुरुआत तक रहती हैं. यानी वहां के छात्रों को 3 महीने के लिए स्कूल से दूर रहना पड़ता है.

4. फ्रांस में अगस्त से जून तक ही स्कूलों में पढ़ाई होती है. इसके साथ ही फ्रांस में एक दिन में सबसे ज्यादा देर तक क्लास चलती है.

5. हॉलैंड में जिस दिन बच्चे चार साल के हो जाते हैं उस दिन से स्कूल जाना शुरू करते हैं. यानी कि वहां अक्सर नए बच्चे क्लास में आते रहते हैं.

Advertisement

6. जापान के बच्चे बहुत स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं. वो अकेले स्कूल जाते हैं, अपना क्लासरूम भी खुद साफ करते हैं.

7. इटली के तुरिन में विश्व का सबसे छोटा स्कूल मौजूद है. उसमें सिर्फ एक स्‍टूडेंट पढ़ती है, जिसका नाम है सोफिया. यहीं नहीं यहां इस स्‍कूल में सिर्फ एक टीचर है. समझ नहीं आ रहा कि उस बच्चे के लिए हम खुश हों या दुखी.

8. फिनलैंड में बच्चे 7 साल की अवस्था तक स्कूल नहीं जाते.

9. ब्राजील में अपनी फैमिली के साथ खाना वहां की कल्चर का अहम हिस्सा है इसलिए वहां स्कूल 7 बजे शुरू होते हैं और दोपहर तक वहां छुट्टी हो जाती है ताकि बच्चे घर में लंच कर सकें.

10. ईरान में लड़के और लड़कियों को तब तक अलग-अलग पढ़ाया जाता है जब तक वे कॉलेज में नहीं पहुंच जाते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement