Advertisement

SSC CHSL 2015 परीक्षा की 'आंसर की' जारी

अगर आपने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) 2015 की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में हिस्सा लिया था तो चेक करें अपना 'आंसर की'.

SSC CHSL 2015 Answer keys released SSC CHSL 2015 Answer keys released
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) 2015 परीक्षा की 'आंसर की' जारी कर दिया है.

ऐसे चेक करें अपना 'आंसर की'
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: ssc.nic.in
'Answer keys for Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination, 2015' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद आप अपना 'आंसर की' देख सकते हैं.

अगर आपको लगता है कि 'आंसर की' में गलतियां है तो आप 31 मई से पहले इसकी शिकायत कर सकते हैं. आपको बता दें कि SSC CHSL लेवल की परीक्षा का आयोजन नवंबर और दिसंबर के महीने में किया गया था. पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement